सुकमा, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के बोरगुड़ा पोंगाभेज्जी में जादू-टोना के शक में धारदार हथियार से वारकर एक युवक किसके हिंगा की हत्या कर दी गई है। जादू-टोना के शक में हुई इस हत्याकांड़ की विवेचना कर रही सुकमा पुलिस ने हत्या काे अंजाम देने वाले गांव के ही दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक का नाम किसके हिंगा है, जो बोरगुड़ा पोंगाभेज्जी का रहने वाला था। युवक खेती-किसानी का काम करता था। कुछ दिनों से गांव के रहने वाले कुछ लोगों की तबियत खराब होने लगी, लोगों को शक था कि किसके हिंगा जादू-टोना करता था। इसी शक के आधार पर एक दिन पहले मंगलवार काे गांव के ही दो युवकों ने उसकी हत्या कर दी। हत्या के मामले की सूचना पर सुकमा पुलिस ने तत्काल विवेचना में लेकर जांच में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने इस हत्या की वारदात में शामिल दो लोगों को आज हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हत्या की वारदात में और कितने लोग शामिल हैं, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
You may also like
सोया हुआ भाग्य जगाना हो तो करें इन चीजोंˈ का गुप्त दान बनते हैं रुके हुए काम और मिलती है अद्भुत सफलता
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, तीन खिलाड़ी बाहर
नाव पलटने से 92 इथियोपियाई प्रवासियों की हुई थी मौत, यमन ने तस्करों के खिलाफ शुरू किया अभियान
Independence Day: पूरे भारत में 140 से ज्यादा जगहों पर एक साथ गूंजेगी देश भक्ती की धुन, 5 हजार मेहमानों को भेजा गया आमंत्रण
सुंदरता ही नहीं सेहत में भी चार चांद लगातीˈ है बिंदी जानिए बिंदी लगाने के 6 बड़े फायदे