बिजनौर,23 अगस्त (Udaipur Kiran) | आज बीएसएफ जवान अपने डेढ़ वर्ष के मासूम बच्चे को गोद में लेकर गंगा बैराज से नदी में कूद गया जहां उसे कूदते देखने वालों में शोर मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस व पीएसी की टीम भी मौके पर पहुंची तथा कई घंटे तलाशी अभियान चलाया पर कोई पता नही लगा | उक्त घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। दोपहर जवान बेटे के साथ बैराज पर पैदल जाते दिखाई दे रहा है गेट नम्बर 17 के पास पहुंचते ही बेटे को गोद में उठाकर नदी में छलांग लगा देता है | गौरतलब है कि चार दिन पहले ही जवान की पत्नी ने भी गंगा बैराज से ही नदी में छलांग लगा दी थी जिसकी चार दिनों से तलाश की जा रही है। नदी में छलांग लगाने का समय दोनों का लगभग मिलता हुआ है |
नजीबाबाद की वेदविहार कालोनी बीएसएफ जवान राहुल पत्नी मनीषा ठाकुर व बेटे प्रणय के साथ रहते थे। जवान राहुल अहमदाबाद में तैनात थे तथा पांच साल पहले राहुल ने मनीषा से लव मैरिज की थी | राहुल अवकाश पर आयें हुए थे। 19 अगस्त को किसी बात को लेकर दाेनों में विवाद हुआ। गुस्से में मनीषा ने कहा कि मैं गंगा बैराज से कूद कर जान दे दूंगी इतना कह वह घर से निकल गईं तथा राहुल भी पीछे निकला , मनीषा को ढूंढ़ते हुए बैराज पहुंचे जहां मनीषा की चप्पल 17 नम्बर गेट के पास मिली | राहुल ने गंगा में कूदने से पूर्व दरोगा से मनीषा के बारे में जानकारी की थी | परिजनों के अनुसार जन्माष्टमी पर दोनों काफी खुश थे तथा बेटे को कृष्ण स्वरुप में सजाया था | थाना प्रभारी ने बताया कि गाेताखाेराें की मदद से तलाश कराई जा रही है।
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
You may also like
कौन से धर्म के लोग सबसे ज़्यादा गालियाँ देते हैं? इसे पढ़नेˈ के बाद बदल जाएगी आपकी सोच
आटे को कीड़ों से बचाने के लिए किचन में मौजूद इन चीजोंˈ का करें इस्तेमाल
इस कचोड़ी वाले दद्दू को देश कर रहा नमन साइकिल पर फर्राटेदारˈ अंग्रेजी बोल बेचते हैं टैस्टी कचोड़ी
न करें नजरअंदाज. लीवर को सड़ा देती है ये बीमारी आंखों मेंˈ पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षण
कभी महीने के 800 रु कमाने वाली नीता कैसे बनी अंबानी परिवारˈ की बहू? इस शर्त पर हुई थी शादी