Next Story
Newszop

गाजियाबाद : पत्नी की हत्या कर पति ने गाेली मार की खुदकुशी

Send Push

गाजियाबाद, 16 अप्रैल . नन्दग्राम थाना क्षेत्र अन्तर्गत राधा कुंजा कॉलोनी में बुधवार को पति ने लाइसेंसी रिवाल्वर से पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली.

एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि खुदकुशी करने वाले युवक का नाम कुलदीप त्यागी है और मृतक की पत्नी अंशुल त्यागी थी. मृतक कुलदीप ने लाइसेंसी रिवाल्वर से पत्नी अंशुल काे पहले गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटनास्थल की जांच में पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें कुलदीप ने मरने से पहले लिखा है कि वह कैंसर से पीड़ित था, जिसके बारे में घरवालों को पता नही हैं. वह नहीं चाहता था कि इलाज में पैसे खर्च हो, इसलिए पत्नी और खुद की जान ले रहा है.

एसीपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम भेजते हुए घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है.

——————–

/ फरमान अली

Loving Newspoint? Download the app now