टीकमगढ़, 12 अप्रैल . मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक परिवार को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई. महिला ने आरोपित को छेड़छाड़ करने से रोका तो उसने घर में आग लगा दी. इसमें महिला, उसका बेटा और जीजा झुलस गए. वहीं पीड़िता की मां और बड़ी बहन की बेटी बाल-बाल बच गईं. घटना शुक्रवार रात 12 बजे बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र की है. तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
पीड़ित महिला के अनुसार, आरोपित राजेश रैकवार लगातार उसे परेशान कर रहा था. उसने आठ दिन पहले बल्देवगढ़ थाने में शिकायत की थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. आरोपित की वजह से पीड़िता को अपनी मां का घर भी छोड़ना पड़ा. वह बुड़ेरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है. पिछले चार साल से बल्देवगढ़ में किराए के मकान में रह रही थी. शुक्रवार रात करीब 12 बजे आरोपित राजेश महिला के घर पहुंचा. उसने महिला से दरवाजा खोलने के लिए कहा, जब उसने मना किया, तो आरोपित ने खिड़की से अंदर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. महिला ने बताया कि आरोपी पहले भी कई बार छेड़खानी कर चुका है. पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती तो यह घटना नहीं होती.
बल्देवगढ़ थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सुहाग चंद्र ने बताया कि महिला बुड़ेरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसने बल्देवगढ़ थाने में इसके पहले आरोपी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई. महिला की आरोपी से पूर्व से जान पहचान है.
बल्देवगढ़ थाना प्रभारी मनोज सोनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. एसपी मनोहर मंडलोई ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. एसपी मंडलोई ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात भी की.
तोमर
You may also like
टेढ़े और नसों का ढीलापन दूर कर लिंग को 10 दिन में पावरफुल बना देगा ये प्राकृतिक उपाय, शोध में भी हो चुका है प्रमाणित ㆁ
सुहाग रात के दिन दुल्हन ने प्रेमी के साथ किया कुछ ऐसा, जिसने उसकी इज्ज़त मिला दी मिट्टी में ㆁ
5 साल की बेटी के टूकड़े-टूकड़े कर शरीर के अंगो के साथ काम पर जाता था आरोपी पिता ㆁ
पत्नी नहीं हो रही थी प्रेग्नेंट, पति ने करवाया टेस्ट तो रिपोर्ट देख कर उड़ गए होश.., जानें मामला ㆁ
भगवान गणेश के ऐसे स्वरुप का दर्शन साबित हो सकता है नुकसानदेह, यहाँ विस्तार से पढिए