लखनऊ, 14 अप्रैल . लखनऊ में लोकबंधु अस्पताल परिसर में लगी आग की सूचना मिलने पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मौके पर पहुंचे. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि लोकबंधु अस्पताल में धुआं देखा गया. अस्पताल के चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ ने तुरंत मरीजों को वहां से शिफ्ट करना शुरू किया. करीब 200 मरीजों को वहां से शिफ्ट किया गया है, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. दमकल विभाग के कर्मचारी और अधिकारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. कोई मरीज हताहत नहीं हुआ है, सभी सुरक्षित हैं. दो से तीन गंभीर मरीजों को किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है.
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी विशाख जी से समूचे घटनाक्रम की जानकारी की. जिलाधिकारी और अधिकारियों की टीम मौके पर डटी रही. जिलाधिकारी के अनुसार प्रथम सूचना में आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. आग को बुझाने में फायर सर्विस की टीम जुटी है.
—————
/ श.चन्द्र
You may also like
सिंगापुर : पीएम लॉरेंस वोंग ने मई में होने वाले चुनाव से पहले वैश्विक अनिश्चितताओं की ओर किया इशारा
'केसरी चैप्टर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद बोले मंजिंदर सिंह सिरसा, 'कांग्रेस ने अंग्रेजों की नकल की'
राम जन्मभूमि सहित यूपी के चार जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
10 हजार करोड़ रुपए के डीप टेक फंड से देश में इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावा : पीएचडीसीसीआई
जेवर एयरपोर्ट : इमरजेंसी रोड का डीएम ने किया निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश