गोरखपुर, 6 अप्रैल . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वरिष्ठ समाजसेवी और प्रमुख व्यवसायी अरुणेश शाही के ग्राम कुसमौल स्थित घर पर जाकर उनकी दिवंगत माता कीर्ति शाही को श्रद्धांजलि अर्पित की.
श्रीमती कीर्ति शाही का विगत दिनों निधन हो गया था. गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर बाद उनके कुसमौल स्थित आवास पर पहुंचे. उन्होंने श्रीमती शाही के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और महायोगी गुरु गोरखनाथ से दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए प्रार्थना की. इस अवसर पर उन्होंने परिजनों के साथ आत्मीय बातचीत कर उन्हें ढांढस भी बंधाया. इस अवसर पर शाही परिवार के साथ सांसद रविकिशन शुक्ल, विधायक राजेश त्रिपाठी, डॉ. विमलेश पासवान, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, डॉ. विभ्राट कौशिक, कालीबाड़ी के महंत रविंद्र दास, चचाईराम मठ के महंत पंचानन पुरी आदि भी मौजूद रहे.
—————
/ प्रिंस पाण्डेय
You may also like
मप्रः विद्यालयों में अवकाश घोषित, गर्मी में एक मई से 15 जून तक रहेगी बच्चों की छुट्टी
शराब के छह डिपार्टमेंटल स्टोर का नवीनीकरण निरस्त करने को चुनौती
केंद्र ने वक्फ (संशोधन) कानून के संबंध में दायर की कैविएट, कहा- याचिकाओं पर कोई भी आदेश देने से पहले उसका भी पक्ष सुना जाए
छात्रा से गैंगरेप करने वाले तीन अभियुक्तों को मिली 20-20 साल की सजा
पुलिस ने की 12 बाइक सीज, 1 लाख का जुर्माना