विशाखापट्टनम, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रो कबड्डी लीग (सीजन 12) के आठवें मैच में पुनेरी पल्टन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात जाएंट्स को 41-19 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पल्टन ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बनाए रखी और गुजरात को दो बार आलआउट किया। इस जीत के साथ पल्टन ने अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली, जबकि गुजरात को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी।
पुनेरी पल्टन की जीत में डिफेंस की बड़ी भूमिका रही। टीम ने डिफेंस से 18 अंक बटोरे जबकि गुजरात को सिर्फ सात अंक मिले। अबिनेश नादराजन ने अकेले छह अंक लेकर हाई-5 पूरा किया, जबकि गुरदीप और गौरव ने चार-चार अंक जुटाए। रेड में आदित्य (6 अंक) और पंकज मोहिते (5 अंक) ने शानदार खेल दिखाया। गुजरात के लिए केवल एचएस राकेश (6 अंक) ही कुछ खास कर पाए।
मैच की शुरुआत में गुजरात ने सुपर टैकल से पलटवार करने की कोशिश की और स्कोर 5-5 कर लिया। लेकिन पल्टन ने शानदार वापसी करते हुए पहला आलआउट कराया और 12-6 की लीड हासिल की। हाफटाइम तक पल्टन 17-11 से आगे थी। इस दौरान डिफेंस में पल्टन के खिलाड़ियों ने लगातार दबदबा बनाए रखा।
दूसरे हाफ में गुजरात की डिफेंस की गलतियों का फायदा उठाते हुए पल्टन ने दबाव बनाए रखा। आदित्य ने डू-ऑर-डाई रेड में दो खिलाड़ियों को आउट कर लीड बढ़ाई। फिर पल्टन ने दूसरा आलआउट कराया और स्कोर 28-14 कर लिया। इसके बाद गुजरात की वापसी की सारी उम्मीदें खत्म हो गईं। आखिरी समय में हरीश ने मल्टीप्वाइंटर जरूर लिया, लेकिन तब तक पुनेरी पल्टन 22 अंकों की विशाल जीत सुनिश्चित कर चुकी थी।
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
FASTag Annual Pass: इन हाईवे और एक्सप्रेसवे पर लागू नहीं होगा FASTag वार्षिक पास, जान लें कारण
दवाएं` छोड़ दीजिए लिवर को फिर से ताकतवर बनाने का देसी नुस्खा छिपा है जामुन में जानिए कैसे
बरसात आते ही आपके भी झड़ने लगते है बाल, तो करें ये आयुर्वेदिक इलाज
Weather Update – दिल्ली समेत इन राज्यों की हालत बिगाडी बारिश ने, जानिए मौसम का हाल
Asia Cup 2025- भारत के ये खिलाड़ी नहीं जाएंगे एशिया कप के लिए UAE, जानिए इनके बारे में