नई दिल्ली, 8 अप्रैल . केंद्रीय कृषि व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान और इजराइल के कृषि व खाद्य सुरक्षा मंत्री अवि दिख्तर ने मंगलवार को पूसा, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के अंतर्गत भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) के कृषि परिसर का दौरा किया.
इस दौरान केंद्रीय कृषि सचिव और आईसीएआर के प्रभारी महानिदेशक देवेश चतुर्वेदी ने दोनों मंत्रियों के साथ अन्य प्रतिनिधियों को, 31 दिसंबर 1996 को इजरायल के राष्ट्रपति एज़र वीज़मैन और तत्कालीन केंद्रीय कृषि मंत्री चतुरानन मिश्रा द्वारा आईसीएआर- आईएआरआई, में अनुसंधान एवं विकास और प्रदर्शन फार्म पर भारत-इजरायल परियोजना की आधारशिला रखे जाने के बारे में बताया.
संयुक्त निदेशक (अनुसंधान), आईएआरआई ने मंत्रियों को आईएआरआई, पूसा में शुरू किए गए, भारत-इजरायल उत्कृष्टता के पहले केंद्र और भारत के विभिन्न हिस्सों के किसानों और अधिकारियों को प्रदर्शन और प्रशिक्षण के साथ-साथ पूरे देश में संरक्षित खेती की तकनीकों को लोकप्रिय बनाने में इसके व्यापक योगदान के बारे में जानकारी दी.
मंत्रियों और प्रतिनिधियों को आईएआरआई के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित संरक्षित खेती की तकनीकों और किस्मों के बारे में बताया गया जो अब पूरे देश में लोकप्रिय बन गया है.
इस दौरान दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल ने एक ग्रीनहाउस का दौरा किया, जिसे वर्ष 1998 में भारत-इजरायल विशेषज्ञता के साथ स्थापित किया गया था.
प्रतिनिधिमंडल ने ग्रीनहाउस के अंदर सब्जी फसलों रंगीन शिमला मिर्च, टमाटर और चेरी टमाटर की खेती को देखा. इस दौरान आईसीएआर- आईएआरआई एवं कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, इजराइल दूतावास के अधिकारी भी मौजूद थे.
—————
/ विजयालक्ष्मी
You may also like
गुड़ और गर्म पानी: सुबह ये नुस्खा अपनाएं, ये रोग होंगे जड़ से खत्म!
चाय छोड़ने के 30 दिन: आपके शरीर में होंगे ये चौंकाने वाले बदलाव!
अभया फंड का खर्चा विवादों में, धरना और अनशन में 15 लाख से अधिक की रकम खर्च
मुर्शिदाबाद हिंसाः बंगाल पुलिस ने नौ सदस्यीय विशेष जांच दल का किया गठन
इलियास ने बहन को कैंची से हमला कर मौत के घाट उतारा