नई दिल्ली, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । गणेशोत्सव पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने इस वर्ष रिकॉर्ड 380 से अधिक गणपति स्पेशल ट्रेन फेरों के संचालन का निर्णय लिया है। गणपति उत्सव के दौरान विशेष रेलगाड़ियों के फेरों का यह नया कीर्तिमान है।
रेल मंत्रालय ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) स्टेशन से पहली गणपति स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट किया, “गणेशोत्सव की विशेष शुरुआत हुई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देनेंद्र फडणवीस ने सीएसएमटी स्टेशन से गणपति स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। भारतीय रेलवे द्वारा 380 से अधिक यात्राओं के साथ, भक्त इस त्यौहारी सीजन में एक सुगम और आनंदमय यात्रा के लिए तैयार हैं।”
रेलवे ने बताया कि इस वर्ष यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए गणपति स्पेशल ट्रेनों के फेरों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ाई गई है। यह विशेष सेवाएं महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र के लाखों श्रद्धालुओं को त्यौहार के दौरान सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव कराएंगी।
भारतीय रेलवे की ओर से जारी बयान के अनुसार इससे पहले वर्ष 2023 और 2024 में भी रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ना सिर्फ विशेष ट्रेनों का संचालन किया था, बल्कि उनके फेरों की संख्या भी बढ़ाई थी। वर्ष 2023 में रेलवे ने 305 गणपति स्पेशल ट्रेन फेरों का संचालन किया था, वहीं 2024 में इनकी संख्या बढ़ाकर 358 कर दी गई थी। इस बार यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए फेरों की संख्या और बढ़ाई गई है।
त्योहारों के मौसम में श्रद्धालु यात्री अपनी यात्रा की तैयारी पहले से शुरू कर देते हैं। इसलिए यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे द्वारा गणपति स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत 11 अगस्त से कर दी गई है, जबकि गणेशोत्सव 27 अगस्त से 6 सितंबर तक मनाया जाएगा। यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों से संबंधित विस्तृत जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट, रेलवन ऐप और कंप्यूटरीकृत पीआरएस पर उपलब्ध कराई गई है।
यात्रियों की सुविधा के लिए जोनवार संचालित जिन स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं उसके अनुसार महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र में यात्री मांग को देखते हुए मध्य रेलवे में स्पेशल ट्रेनों के 296 फेरे लगेंगे। वहीं, पश्चिम रेलवे में 56 फेरे, कोंकण रेलवे में छह फेरे और दक्षिण पश्चिम रेलवे में 22 फेरे लगाए जाएंगे।
कोंकण रेलवे पर चलने वाली गणपति स्पेशल ट्रेनों के ठहराव कोलाड, इंदापुर, मानगांव, गोरेगांव रोड, वीर, सापे वार्मने, करंजडी, विन्हेरे, दीवानखावटी, कलांबनी बुद्रुक, खेड़, अंजनी, चिपलुन, कामथे, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुदाल, जराप, सावंतवाड़ी रोड, मदुरे, थिविम, करमाली, मडगांव जंक्शन, कारवार, गोकामा रोड, कुमता, मुर्देश्वर, मूकाम्बिका रोड, कुंडापुरा, उडुपी, मुल्की और सुरथकल सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर होगा।
वहीं, पश्चिम रेलवे मार्गों पर रास्ते में ट्रेनें बोरीवली, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलुन, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगांव जंक्शन, कारवार, गोकर्ण रोड, कुमता, मुर्देश्वर, मूकाम्बिका रोड बिंदूर, कुंडापुरा पर रुकेंगी।
मध्य रेलवे में गणपति स्पेशल ट्रेनों का ठहराव दादर, ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलुन, कामथे, सावर्दा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल और जराप स्टेशन पर दिया गया है।
इसी तरह दक्षिण पश्चिम रेलवे की गणपति स्पेशल ट्रेनें एसएमएम हावेरी, हरिहर, दावणगेरे, बिरूर, अरसीकेरे, तुमकुरु, यशवंतपुर, कुनिगल, चन्नरायपटना, हसन, सकलेशपुर, सुब्रह्मण्य रोड, कबाकापुत्तूर और बंटावाला स्टेशनों पर रुकेंगी।
भारतीय रेलवे ने कहा है कि वह यात्रियों को सुरक्षित, विश्वसनीय और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। खासकर त्योहारों के दौरान जब मांग अत्यधिक बढ़ जाती है, तो यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की तरफ से खास इंतजाम किए जाते हैं।
भारतीय रेलवे के अनुसार जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आएगा स्पेशल ट्रेनों की अतिरिक्त सेवाएं जोड़ी जाएंगी, जिससे कि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
You may also like
फैंटास्टिक फोर: पहले कदमों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
आनंदमयी मां : करुणा और भक्ति की साक्षात मूर्ति, समाज में आध्यात्मिकता की जगाई ज्योति
दिल्ली में नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स पर व्यापारी सम्मेलन का सफल आयोजन
गोवा में फिडे विश्व कप 2025, पीएम मोदी बोले- भारत को मेजबानी पर बेहद खुशी है
इटावा: आनंद बिहार से दरभंगा जाने वाली अमृत भारत ट्रेन में आग की सूचना से हड़कंप