प्रयागराज, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित नैनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम से गायब हुए बच्चे का शव शनिवार को फूल के खेत में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव का पंचायतनामा भरकर जांच शुरू कर दी है। परिवार का कहना है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस कहना है कि जांच जारी है। पुलिस की टीमें आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि नैनी थाना क्षेत्र के नई बस्ती महेवा निवासी शरद 11 वर्ष पुत्र मन्नू उर्फ मानव का शव घर से लगभग 200 मीटर दूर स्थित आशीष के फूल के खेत में पाया गया। जानकारी पर परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य संकलन किये और पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे। परिवार के लोगों ने बताया कि वह घर से लगभग 7 बजे निकला और वापस नहीं लौटा। देर होती देख परिजन उसकी खोज बीन करने लगे और इस संबंध में पुलिस को भी सूचना दी। परिवार वालों का कहना है कि बच्चे की गलाघोट कर हत्या की गई है। हत्या की वजह क्या है इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। पुलिस उपायुक्त यमुनानगर नगर का कहना है कि बच्चे की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, जिससे मौत कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
AUS vs SA 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, यहां देखिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
रामदयाल मुंडा ने झारखंड की संस्कृति को विश्व पटल पर दिलाई पहचान : कमलेश
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में मनाया गया दिवंगत राम दयाल मुंडा की जयंती दिवस
'काव्य कथा' में सुप्रसिद्ध नृत्यांगना पद्मश्री गीता चंद्रन बांधेंगीं समां
देशभर में 670 रक्तदान शिविर आयोजित, 50 हजार यूनिट रक्त एकत्रित