-रामकथा पार्क में आयोजित प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक कार्यक्रम को संतों ने किया संबोधित
-योगी ने विश्वभर के हिंदुओं का मस्तक गर्व से ऊंचा किया: डॉ. रामविलास वेदांती
-योगी सादगी और सिद्धांत की जीवंत मूर्ति हैं: जगतगुरु रामानुजाचार्य डॉ. राघवाचार्य जी महाराज
अयोध्या, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दीपोत्सव की दिव्यता के बीच रामकथा पार्क sunday को एक ऐसे आध्यात्मिक क्षण का साक्षी बना, जब संतों ने एक स्वर में कहा कि योगी ने वह कर दिखाया जो युगों तक असंभव रहा. प्रभु श्रीराम के प्रतीकात्मक राज्याभिषेक में पहुंचे संतों ने Chief Minister योगी आदित्यनाथ को अभिनंदन और धन्यवाद दिया. मंच से भक्ति और राष्ट्रीय गौरव का ऐसा उद्गार फूटा जो पूरे पंडाल में गूंज गया.
पूर्व सांसद डॉ. रामविलास वेदांती महाराज ने कहा कि अयोध्या में ऐसा दीपोत्सव कभी कोई सोच भी नहीं सकता था. लेकिन योगी आदित्यनाथ ने Chief Minister बनकर असंभव को संभव बना दिया. उनसे पहले कई Chief Minister हुए, पर किसी ने अयोध्या में ऐसे भक्ति-महोत्सव का स्वप्न तक नहीं देखा. लोग ने सैफई महोत्सव करवाते रहे और अपने घरों को सजाते रहे, पर योगी ने अयोध्या में दीपोत्सव का शुभारंभ किया. हर वर्ष दीपों की संख्या बढ़ रही है. योगी ने विश्वभर के हिंदुओं मस्तक गर्व से ऊंचा किया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय संत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी और अशोक सिंघल जी का संकल्प योगी ने पूरा किया है.
जगतगुरु रामानुजाचार्य डॉ. राघवाचार्य जी महाराज ने कहा कि पिछली सरकारों ने अयोध्या को अंधकार में धकेल दिया था. लोग अयोध्या का नाम लेने से कतराते थे. आज वही अयोध्या प्रकाश की राजधानी बन गई है. योगी सादगी और सिद्धांत की जीवंत मूर्ति हैं. पहले के Chief Minister अयोध्या देखना नहीं चाहते थे, पर योगी लगभग हर महीने यहां आकर संतों का हाल जानते हैं. उन्होंने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य ने कभी अयोध्या को सजाया था, योगी ने विक्रमादित्य की ही परंपरा को पुनर्जीवित किया है.
जगतगुरु श्रीराम दिनेशाचार्य महाराज जी ने कहा कि हम अक्सर राम पैड़ी पर कल्पना भर करते थे कि मां सरयू दीप जला रही हैं और श्रीराम की प्रतीक्षा कर रही हैं. योगी के नेतृत्व में वह कल्पना साकार हुई है. अब लगता है कि शरीर से हम कलियुग में हैं, पर मन और आत्मा से त्रेता युग में जी रहे हैं.
श्रीजगतगुरू रामानुजाचार्य श्रीधराचार्य जी महाराज ने कहा कि यह हमारा परम सौभाग्य है कि कलियुग में त्रेता का स्मरण हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या के नए युग की शुरुआत की और योगी ने उसे भक्ति के चरम पर पहुंचाया. पहले अयोध्या नीरस थी, अब हर गली-गली राम नाम से गूंज रही है. जो लोग कभी अयोध्या नहीं आना चाहते थे, वे आज तिलक और जनेऊ के साथ अपनी पहचान पर गर्व कर रहे हैं.
जगतगुरु वासुदेवाचार्य जी महाराज ने कहा कि प्रभु श्रीराम सूर्यवंश में अवतरित हुए और राम मंदिर का निर्माण सूर्य के पर्याय आदित्यनाथ के काल में हुआ, यह सूर्य कृपा का जीवंत प्रतीक है. योगी आदित्यनाथ मां सरयू के लिए भगीरथ की भूमिका निभा रहे हैं.
————-
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
तो हैरान न हों... कमबैक मैच में नहीं चला रोहित और विराट का बल्ला, अब सुनील गावस्कर ने बड़ी बात कह दी
VIDEO: 'फेक एडम जैम्पा' ने मांगे अश्विन से इंडियन प्लेयर्स के नंबर, अश्विन ने सरेआम कर दिया एक्सपोज़
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर के करीब, वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुँची
माता-पिता की देखभाल नहीं की, तो कटेगी सैलरी! नया कानून लाने की तैयारी में इस राज्य की सरकार!
हांगकांग विमान हादसा: लैंडिंग के दौरान गश्ती वाहन से टकरा समुद्र में गिरा एयरक्राफ्ट 32 साल पुराना