हाथरस, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . गुरुवार देर शाम मथुरा रोड पर अरौठा गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवक सुरेंद्र सिंह, संजय सिंह और एक महिला मीरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गए.
तीनों घायलों को सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए आगरा रेफर कर दिया गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार मथुरा की ओर से तेज गति से आ रही थी और अरौठा गांव के मोड़ पर सामने से आ रही बाइक से टकरा गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. घायलों के परिजनों को भी दुर्घटना की सूचना दे दी गई है. थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि बिसावर चौकी पुलिस को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया था. उन्होंने यह भी बताया कि कार चालक की पहचान की जा रही है और घायलों का उपचार जारी है. तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like

घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने दिहाड़ी मजदूर की सरेराह कर दी हत्या

अमेरिका की अलास्का एयरलाइंस ने अपनी सभी उड़ानें रोकी

दुनिया के 10 देश जहां रॉकेट से भी तेज है इंटरनेट स्पीड, भारत का नंबर सुनकर चौंक जाएंगे!

भारत और कनाडा के रिश्तों में सुधार की शुरुआत, दोनों देशों ने लिया ये बड़ा फैसला

बवासीर के घरेलू उपाय: आयुर्वेद से पाएं राहत





