कोलकाता, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति भवन ने आर.जी. कर अस्पताल की दिवंगत डॉक्टर के माता-पिता की सुरक्षा संबंधी गुहार पर संज्ञान लेते हुए पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
डॉक्टर के पिता ने 10, 11 और 12 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को तीन ईमेल भेजकर आरोप लगाया था कि परिवार “कठोर यातना और अस्तित्व के खतरे” का सामना कर रहा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा, “हम सब कुछ खो चुके हैं। यह आपके कार्यालय को हमारा तीसरा मेल है- कृपया जवाब दें।”
राज्य सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार रात बताया कि राष्ट्रपति भवन के अवर सचिव गौतम कुमार ने 14 अगस्त को यह मेल मुख्य सचिव को भेजते हुए लिखा, “याचिका पर की गई कार्रवाई की जानकारी सीधे याचिकाकर्ता को उपलब्ध कराई जाए।” साथ ही याचिकाकर्ता को सलाह दी गई है कि वह आगे की जानकारी के लिए सीधे मुख्य सचिव से संपर्क करें।
डॉक्टर के पिता ने शनिवार रात कहा कि उन्हें अब उम्मीद है कि राष्ट्रपति भवन के हस्तक्षेप के बाद मामले में उचित कदम उठाए जाएंगे। संभव है कि अब चीजें आगे बढ़ें।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
Will DMK Support CP Radhakrishnan: तमिल अस्मिता के नाम पर सीपी राधाकृष्णन का समर्थन करेगी डीएमके?, जानिए उप राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के पास फिर क्या रहेगा रास्ता?
गाजा सिटी पर कब्जा करने के लिए जल्द ही शुरू होगा नया अभियान : इजरायली सेना प्रमुख
बीजेपी ने सीपी राधाकृष्णन को निर्विरोध उपराष्ट्रपति बनाने की ठानी, राजनाथ सिंह ने विपक्ष से मांगा समर्थन
शिक्षा मंत्रालय ने शुरू किए 5 निःशुल्क AI पाठ्यक्रम, जानें कैसे करें आवेदन
मां का मंगलसूत्र बेचकर पिता के ऑटो का चालान भरनेˈ आया बेटा फिर RTO ने जो किया बन गया मिसाल