Next Story
Newszop

शिकायत करने वाले से मांगा जा रहा हलफनामा: सिंघवी

Send Push

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना

जोधपुर, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने बिहार में चल रहे चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी जो कि लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष हैं, उनकी बात पर भी चुनाव आयोग हलफनामा मांग रहा है, ये कैसा बेहूदा मजाक है। वह आज सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू थे।

उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव आयोग की ओर से जब विधानसभा चुनाव सिर पर हैं उस समय एसआईआर किया जा रहा है, जबकि इसे दिसंबर के बाद किया जा सकता था। इसमें कई मतदाताओं के नाम काट दिए गए। खुद चुनाव आयोग उनकी ओर से जारी मतदाता कार्ड को भी प्रमाण नहीं मान रहा है। जबकि पहले आधार कार्ड के बगैर किसी भी सरकारी योजना से लेकर काम नहीं होता था। अब चुनाव आयोग उसी आधार कार्ड को भी नहीं मान रहा है। उन्होंने कहा कि मतदाता पुनर्निरीक्षण प्रक्रिया एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन इसकी टाइमिंग को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। पूर्व में भी केंद्र की सरकार ने उसे करवाया था लेकिन उस समय चुनाव से दो साल पहले इस प्रक्रिया को किया गया था। जिससे कि यदि किसी का नाम काटा जाए तो उसे अपील करने का मौका मिल सके, लेकिन बिहार में जिस तरीके से करोड़ों लोगों का नाम वोटर लिस्ट से बाहर कर दिया गया, उसको लेकर हमारा सवाल है।

उन्होंने कहा कि अब बिहार चुनाव में बहुत ही कम समय बचा है, इस दरम्यान जिन लोगों के नाम कट गए हैं उन्हें अपील करने का मौका भी नहीं मिल सकेगा। कहीं ना कहीं यह चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश है। राहुल गांधी ने जब इसको लेकर चुनाव आयोग से सवाल किया तो उन्होंने उल्टा राहुल गांधी से ही हलफनामा मांग लिया। यह तो वह बात हो गई जिसमें कोई व्यक्ति पुलिस को कह रहा है कि चोर भाग रहा है। इस पर पुलिस शिकायत करने वाले व्यक्ति से ही हलफनामा मांगने की बात कह रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर गंभीर है और देशभर में इसको लेकर आवाज उठाई जाएगी। जिसमें यह बताया जाएगा कि भाजपा के नेतृत्व में चुनाव आयोग की ओर से किस तरह से उल्लंघन किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Loving Newspoint? Download the app now