लखनऊ, 08 अप्रैल . लखनऊ शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके चौक में दो सियारों के घूमने से दहशत का माहौल बना रहा. इस दौरान दोनों सियारों को चौक के पटनाला क्षेत्र के लोगों ने पिंजरे में पकड़ लिया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पिंजरे सहित दोनों सियारों को वन क्षेत्र के लिए रवाना कर दिया.
वन विभाग के कर्मचारियों के अनुसार बीते 24 घंटे से चौक के सर्राफा बाजार से लेकर पटनाला के बीच सियारों के होने की सूचना मिल रही थी. आज सुबह के वक्त मस्जिद के निकट लोगों ने सियारों को दबोच लिया. वन विभाग की ओर से सियारों को बड़े पिंजरे में रखकर वहां से रवानगी करायी गयी है.
चौक कोतवाली के निरीक्षक नागेश उपाध्याय ने कहा कि चौक इलाके के प्रमुख क्षेत्र पटनाला के निकट मस्जिद में दो सियार दिखायी दिये थे. इसमें एक सियार को स्थानीय लोगों ने तत्काल ही जाल में फंसा दिया. वहीं दूसरा सियार कुछ दूरी पर पकड़ा गया. बाद में वन विभाग की टीम फंसे सियारों को पकड़ कर अपने साथ ले गयी. सीसीटीवी कैमरों की मदद से चौक पुलिस ने सियारों के मूवमेंट की जानकारी साझा की थी.
—————
/ श.चन्द्र
You may also like
रॉबर्ट वाड्रा गुरुग्राम जमीन सौदा मामले में लगातार तीसरे दिन ईडी के समक्ष हुए पेश
कच्चे मकान में आग लगने से जिंदा जले भाई-बहन
'वन संरक्षण और जलवायु-समर्थ आजीविका' पर दो दिसवीय राष्ट्रीय कार्यशाला भोपाल में शुक्रवार से
मल्टी स्पेक्ट्रम चुनौतियों का सामना करने को तैयार हो रही हैं भारतीय सेनाएं : राजनाथ
विवेक अग्निहोत्री की 'द दिल्ली फाइल्स' की रिलीज टली