धौलपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । धाैलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना प्रभारी के खिलाफ एक महिला ने रेप का मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी पर भेंस चोरी के एक मामले में महिला परिवादी से दुष्कर्म करने का आरोप है। थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को शिकायत करने पर आरोपी ने महिला के पति को झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी। हालात से परेशान पीडित महिला की ओर से एसपी को दी गई शिकायत के आधार पर रेप का मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले में आरोपी थाना प्रभारी को लाईन हाजिर करते हुए निलंबित किया गया है। इसके साथ ही आरोपी थाना प्रभारी के विरुद्व विभागीय जांच भी की जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि बुधवार शाम को बाडी सदर थाना इलाके की एक महिला ने कार्यालय में उपस्थित होकर परिवाद पेश किया। परिवाद में महिला ने बाडी सदर थाना प्रभारी उप निरीक्षक विनोद कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। पीड़िता ने बताया कि करीब एक साल पहले उसकी भैंस चोरी हो गई थी। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने भैंस के मामले में कार्रवाई करने के बहाने उसे अपने रुम पर बुलाया। वहां थाना प्रभारी ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि थाना प्रभारी ने भैंस तो बरामद कर ली, लेकिन चोरों को गिरफ्तार नहीं किया। भैंस मिलने के बाद भी थाना प्रभारी लगातार महिला को फोन करता रहा। इसके साथ ही किसी को कुछ बताने पर पति को झूठे केस में फंसाने की दी धमकी भी दी।
पीडिता ने बताया कि करीब दो महीने पहले जब महिला की भैंस फिर चोरी हुई, तो थाना प्रभारी ने उसे दोबारा अपने रुम पर बुलाने का दबाव बनाया। पीडित महिला द्वारा इस संबंध में पुलिस के उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना देने पर थाना प्रभारी ने उसके पति को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। एसपी विकास सांगवान ने बताया कि पीडित महिला की शिकायत पर बाडी सदर थाना प्रभारी उप निरीक्षक विनोद कुमार के विरुद्व रेप का मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है। मामले की सूचना उच्च अधिकारियों के साथ आईजी भरतपुर रेंज को भी दी गई। इसके बाद में आईजी कैलाश विश्नोई ने आरोपी बाडी सदर थाना प्रभारी उप निरीक्षक विनोद कुमार को निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान आरोपी थाना प्रभारी का मुख्यालय करौली किया गया है। एसपी विकास सांगवान ने बताया कि इस मामले की जांच महिला थाना प्रभारी छवि फौजदार को सौंपी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप
You may also like
पाकिस्तानी कप्तान के चेहरे के बदले हाव-भाव, जब रिपोर्टर ने अफगानिस्तान को बता दिया एशिया की दूसरी बेस्ट टीम
मेष राशि वाले ध्यान दें! 29 अगस्त को मिलेगा बड़ा मौका!
सिरसा: नशा तस्करों पर बड़ी चोट, एक करोड़ रुपये का चूरापोस्त पकड़ा, दो गिरफ्तार
सरकार को अपने नजर आते हैं बंग्लादेशी : चंपाई
हत्याकांड का खुलासा, दो आरोपित गिरफ्तार