यमुनानगर, 8 अप्रैल . धान के बीज नंबर 7301 और 7501 की किस्म को लेकर राइस मिल संचालकों द्वारा फैलाए जा रहें भ्रामक प्रचार को लेकर किसानों ने सरकार को चेतावनी देकर अपनी स्थिति स्पष्ट करने की मांग की. मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के जिला प्रधान संजू गुंदियाना ने कहा कि धान का बीज 7301 और 7501 किसान के हित का बीज है. लेकिन धान कुटाई वाले राइस मिल संचालकों के द्वारा इस बीज को लेकर एक भ्रम फैलाया जा रहा है कि इस बीज में टुकड़ा ज्यादा है और अगली बार से इसको नहीं खरीदा जाएगा.
उन्होंने कहा कि यह बीज किसानों के हित का है. यह बीमारी के प्रति भी सहनशील है. इसकी उपज और बीजों के मुकाबले ज्यादा है. सरकार या तो इस बीच को बंद कर दे या मार्केट में ना आए. उन्होंने कहा कि अगर यह बीज मार्केट में आएगा तो किसान इसको जरुर लगाएंगे.
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार और कंपनी बीज पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें.अगर किसानों ने यह बीज लगाया तो हम इसको बिना किसी कट के बेचेंगे. धान खरीदना सरकार का काम है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसके लिए कोई भी धरना प्रदर्शन करना पड़ा तो करेंगे.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
Ice Age Fire-Making Skills Uncovered: Ancient Europeans Used Bones, Fat, and Wood for Hearths
आम आदमी पार्टी नेता दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई का छापा, संजय सिंह ने गुजरात से क्यों जोड़ा
दामाद के साथ भागी सास बोली- मेरी बेटी ही सारे फसाद की जड़, राहुल से बात करने पर टोकती थी...
भाई-बहन के रिश्ते पर लगा दाग: प्रेग्नेंसी और शादी का विवादित खुलासा
ओमान में भारतीय लड़कियों का दर्दनाक अनुभव: 18 घंटे काम और यौन शोषण