अजमेर, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News). विकसित भारत के लिए विकसित Rajasthan की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 सितम्बर 2025 को बांसवाड़ा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उदयपुर से चंडीगढ़ के लिए पहली सीधी रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे.
शुभारंभ अवसर पर 25 सितम्बर को उदयपुर सहित मावली जं. और भीलवाड़ा स्टेशनों पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्वागत समारोह आयोजित किए जाएंगे. नियमित रेल सेवा का संचालन 27 सितम्बर 2025 से शुरू होगा. यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी और इससे मार्ग में आने वाले शहरों के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. नई रेल सेवा से दो प्रमुख पर्यटन स्थल—उदयपुर और चंडीगढ़—सीधे रेल मार्ग से जुड़ जाएंगे.
नियमित संचालन के अंतर्गत गाड़ी संख्या 20989, उदयपुर सिटी-चंडीगढ़ द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 27 सितम्बर से हर बुधवार और Saturday को शाम 4.05 बजे उदयपुर सिटी से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9.50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 20990, चंडीगढ़-उदयपुर सिटी द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 28 सितम्बर से हर गुरुवार और sunday को सुबह 11.20 बजे चंडीगढ़ से चलेगी और अगले दिन सुबह 5.25 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी.
इस ट्रेन का ठहराव राणा प्रताप नगर, मावली, कपासन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जीन्द, नरवाना, कैथल, कुरुक्षेत्र और अम्बाला कैंट स्टेशनों पर होगा. गाड़ी में कुल 22 डिब्बे होंगे जिनमें 02 सेकंड एसी, 06 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनॉमी, 06 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पावर कार और 01 गार्ड डिब्बा शामिल रहेगा.
You may also like
यूपी : राजकीय बाल गृह के निरीक्षण के दौरान राज्यपाल ने दिया बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संदेश
फरार स्वामी चैतन्यानंद के खिलाफ एलओसी जारी, 9 यूएन नंबर प्लेट बरामद
बिहार में बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेलवे लाइन सेक्शन के दोहरीकरण को मिली मंजूरी : पीएम मोदी
महाराष्ट्र : लातूर में बाढ़ प्रभावित किसानों को मिलेगा मुआवजा, सीएम फडणवीस का बड़ा ऐलान
2023 में हर तीन में से एक मौत का कारण बना सीवीडी: अध्ययन