रायपुर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से घातक वार कर हत्या कर दी गई है।बताया गया है कि यहां अवैध संबंध के शक में आरोपित ने उपसरपंच के पति की हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है। घटना बीती देर रात की है। मृतक की पहचान हेमलाल मिर्चे के रूप में हुई है, जो गांव के उप सरपंच का पति बताया जा रहा है।
विधानसभा सीएसपी वीरेन्द्र चतुर्वेदी ने आज जानकारी दी है कि विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम पचेड़ा में आरोपित पवन कुमार ने अवैध संबंध के शक में उप सरपंच के पति हेमलाल मिर्चे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में सिर और गले पर गंभीर चोट लगने से हेमलाल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर जांच शुरू की है । आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपित और मृतक के बीच पहले से रंजिश चल रही थी। पूर्व में दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके कारण पारिवारिक और व्यक्तिगत मतभेद रहे। घटना वाले दिन भी अवैध संबंध को लेकर दोनों में तीखी नोक-झोंक हुई थी ।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित
UPSSSC PET 2025: Provisional Answer Key Released for Candidates
जमात-ए-इस्लामी हिंद ने कतर पर इजरायली हमले की निंदा की, कहा- यह अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन
क्या सच में इंडिया को एशिया कप में टक्कर देने वाला कोई नहीं? अश्विन ने की इंडिया ए को शामिल करने की मांग
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025: महत्वपूर्ण जानकारी और निर्देश