सोनीपत, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । कुम्हार गेट बाजार में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब
एक होलसेल कनफेक्शनरी दुकान में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते दुकान की पहली मंजिल
पर रखा सामान आग की चपेट में आ गया। आसपास के दुकानदार घबराकर
बाहर निकल आए और बाजार में अफरा तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब आधे
घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान
नहीं गई, लेकिन दुकान मालिक ऋषभ जैन को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। ऋषभ के अनुसार सुबह उन्हें पड़ोसी दुकानदारों से सूचना मिली
थी कि उनकी दुकान में आग लगी है। वे तुरंत पहुंचे और शटर खोला तो देखा कि पहली मंजिल
पर रखा स्टॉक धधक रहा है। धुएं और लपटों के चलते आसपास के इलाक़े में भीड़ जमा हो गई
और स्थिति अफरा-तफरी वाली बन गई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन किया। दमकल की
गाड़ियां थोड़ी देर में पहुंचीं और टीम ने कड़ी मेहनत कर आग पर नियंत्रण पाया। हालांकि
दमकल के पहुंचने तक दुकान का ज्यादातर सामान जलकर राख हो चुका था। ऋषभ ने बताया कि
इस घटना में उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और दुकान का निरीक्षण कर जांच
शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस ने
कहा कि फिलहाल पूरे मामले की तहकीकात जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
मप्र में उत्साह के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 12 बजते ही गूंजा जय कन्हैया लाल की
PM मोदी की लाल क़िले से RSS तारीफ़ पर बवाल, ओवैसी ने लगाया देश के अपमान का आरोप!
नंद के घर 'आनंद' बन आए कान्हा, कृष्ण मंदिरों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
Haryana Rain Alert : हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी! क्या होगा जनजीवन पर असर?
17 अगस्त को मौसम का तांडव: भारी बारिश और तूफान का अलर्ट, क्या आप तैयार हैं?