जौनपुर,23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले भर में भाई दूज का पर्व गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया. बहनों ने भाई के माथे पर अक्षत तिलक किया, आरती उतारी, मिठाई खिलाई और दीर्घायु की कामना की. वहीं भाइयों ने बहनों को आकर्षक उपहार प्रदान किए. इस मौके पर बाजार में भी भारी भीड़ रही.भैयादूज पर बहनों ने भाईयों की लंबी उम्र और सुख समृद्धि और मंगलकामना के लिए व्रत रखा. कहीं बहनें अपने भाइयों के घर भाई दूज मनाने के लिए पहुंचीं, तो कहीं भाई अपनी बहनों के घर पहुंचे. इस दौरान सुबह से ही बाजार में भीड़ रही. बहनों ने अपने भाइयों के लिए मिठाई, गोला आदि की खरीदारी की. भाइयों ने अपनी बहनों की पसंद के उपहार खरीदे. बहनों ने अपने भाइयों को रोली, चावल से तिलक किया, आरती उतारी और मिठाई खिलाई. साथ ही भाइयों की सुख, समृद्धि और लंबी उम्र की कामना की. भाइयों ने रक्षा का संकल्प लिया.
मिठाई और गोलों की खूब हुई बिक्रीदीपावली के पंच महोत्सव के अंतिम दिन मिठाइयों की दुकानों पर एक बार फिर भीड़ रही. भाइयों के लिए बहनों ने जमकर मिठाई खरीदी. इसके अलावा नारियल गोला और बताशे की दुकानों पर भी खूब भीड़ रही. गोला की मांग कई गुना बढ़ गई. बाजार में बहनों के उपहार के लिए लोगों की साड़ी, रेडीमेड गारमेंट, सराफ आदि की दुकानों से भी काफी खरीदारी की गई.
बसों, ट्रेनों में रही भीड़
भैया दूज के पर्व पर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर सुबह से भीड़ रही. भैया दूज पर्व पर रोडवेज बसों के चक्कर बढ़ाने के बावजूद यात्रियों की बस स्टैंड पर काफी भीड़ रही. जैसे-तैसे यात्री बसों में सवार हुए. रेलवे स्टेशन का भी यही हाल रहा. टैक्सी स्टैंड पर भी कोई टैक्सी नजर नहीं आई. कही कही अन्नकूट पूजन के लिए भगवान शिव को भाई के रूप में मानकर उनकी गोबर से मूर्ति बनाकर पूजन किया और सुपाड़ी और चना कूटकर उसे भाई को मिठाई के साथ खिलाया.भाइयों ने भी बहनों को रक्षा का वचन दिया.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like

मालती चाहर पैसों और फॉलोअर्स के मामले में फरहाना से कहीं आगे, पर फिल्मों के नाम पर पिछड़ गईं क्रिकेटर की बहन

चेन्नई में रोजगार मेला 2025 : 116 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र –

भाजपा सिर्फ जाति या धर्म के नाम पर राजनीति करती है : इमरान मसूद

24 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

अगर अचानक किसी को आने लगे हार्ट अटैक तो घबराएं नहीं।` ये 5 देसी उपाय दे सकते हैं ज़िंदगी की नई सांस जानिए कैसे करें तुरंत इलाज




