कन्नौज, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण-2025 के सम्बंध में समीक्षा बैठक हुई। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम को प्रारम्भ हुये लगभग 2 सप्ताह से अधिक का समय बीत चुका है, परन्तु अभी भी जनपद के 20 बीएलओ ने ई-बीएलओ एप पर एक भी बार लाॅगिन नहीं किया हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इन 20 बीएलओ द्वारा लागिन न किये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये इन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि, पंचायत नामावली के आधार पर ही 2026 में ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत एंव जिला पंचायत के प्रतिनिधियों का निर्वाचन होना हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड शिक्षा अधिकारी एंव खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। प्रत्येक शुक्रवार को होने वाले ग्राम चौपाल में विशेष कैम्प लगाकर मतदाता सूची को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर सुश्री वैशाली, प्रशिक्षु आई0ए0एस0 अर्पित कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कटियार सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) झा
You may also like
नौ बच्चों की मां 17 साल छोटे प्रेमी के साथ फरार, परिवार में मचा कोहराम!
SBI का शानदार तोहफा: अब सेविंग्स अकाउंट में ही मिलेगा FD जैसा ब्याज, बस एक छोटा सा कदम उठाएं!
बग़ीचे में इस व्यक्ति` को लगी ठोकर और देखते ही देखते बन गया करोड़पति, लेकिन फिर….
दुनिया की खबरें: अमेरिका में चार्ली किर्क के हत्यारे का अब तक सुराग नहीं और इन एशियाई देशों में जाग चुकी है जेन-जी
'मैंने नरक देखा है'` 100 लाशें दफनाईं अब गवाही देने पहुंचा… पूरा बदन ढका था खुली आंखों से झांक रहा था खौफ