रांची, 9 मई . झारखंड एक बार फिर से तपने लगा है. राज्य के पलामू जिला में तापमान 40 डिग्री पहुंच गया है. अन्य जिलों में भी तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है.
राजधानी रांची में पिछले छह दिनों में तापमान में पांच डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है. तीन मई को रांची में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री था जो शुक्रवार को बढ़कर 36.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
तापमान बढ़ने से राजधानीवासियों को दिन में प्रचंड गर्मी का एहसास हो रहा है, जबकि शाम होते ही बादल छा रहे हैं और कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो रही है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है.
वहीं गुरुवार की शाम में बुंदाबांदी के बावजूद काफी उमस महसूस की गई.
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि होने की आशंका जताई है. साथ ही 10 से 14 मई तक उत्तर-पूर्वी झारखण्ड में लू चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
IPL 2025 के निलंबित होने के बाद सबसे पहले विराट ने ऐसे किए रिएक्ट, फिर जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव ने भी ..
भोपाल में कांग्रेस ने तिरंगा यात्रा निकाली, जय हिंद यात्रा' के माध्यम से देशभक्ति का किया सशक्त प्रदर्शन
देश के मौजूदा हालात के चलते जबलपुर में प्रशासन अलर्ट, शासकीय छुट्टियां रद्द
व्यापारियों ने तिरंगा यात्रा निकाल कर जताया सेना का आभार
हर की पौड़ी की बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था, केंद्रीय सशस्त्र बल तैनात