भोपाल, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . मप्र के उच्च शिक्षा विभाग एवं Madhya Pradesh हिंदी ग्रंथ अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में स्नातक द्वितीय वर्ष के पाठ्यक्रम एवं Indian ज्ञान परंपरा पुस्तक लेखन पर दो दिवसीय कार्यशाला का पलाश रेजीडेंसी, टीटी नगर भोपाल में आज यानी शुक्रवार से शुभारंभ होगा . उक्त कार्यशाला का आरंभ उच्च शिक्षा आयुक्त प्रबल सिपाहा करेंगे.
विशेष कर्तव्स्थ अधिकारी धीरेंद्र शुक्ला ने इस संबंध में बताया कि कार्यशाला में 19 विषय के अध्यक्ष, केंद्रीय अध्ययन मंडल एवं एक-एक सदस्य/प्राध्यापक, Indian ज्ञान परंपरा के पुस्तक लेखक, विषय विशेषज्ञ सहित 150 अधिकारी शामिल होंगे. दो दिन तक चलने वाली कार्यशाला में 19 शिक्षाविदों के साथ स्नातक द्वितीय वर्ष के मेजर विषय पर चर्चा की जाएगी. स्नातक द्वितीय वर्ष के डीएससी विषय पर चर्चा, शिक्षाविदों के साथ स्नातक द्वितीय वर्ष के माइनर विषय पर चर्चा, स्नातक द्वितीय वर्ष के मेजर, डीएससी एवं माइनर विषय पर प्राप्त सुझावों के आधार पर पाठ्यक्रम में संशोधन पर चर्चा होगी.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि 19 विषय के अध्यक्ष/सदस्य द्वारा संक्षिप्त प्रतिवेदन का वाचन / समाहार,Indian ज्ञान परम्परा पर पुस्तक लेखन के संबंध में चर्चा की जाएगी. कार्यक्रम में संचालक मप्र हिंदी ग्रंथ अकादमी, भोपालअशोक कड़ेल, अध्यक्ष मप्र शुल्क विनियामक आयोग, भोपाल डॉ. रविंद्र कान्हेरे, सचिव शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली डॉ. अतुल कोठारी का उद्बोधन होगा.
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. मयंक चतुर्वेदी
You may also like
 - लौह पुरुष पटेल की जयंती पर भाजपा पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन
 - जेजे एक्ट में किशोर की दोषसिद्धि को सेवाओं में नियुक्ति के लिए अयोग्यता नहीं माना जाएगा : उच्च न्यायालय
 - भोजपुरी सुपरस्टार अंकुश का गाना 'घात ऐ राजा' हुआ रिलीज
 - केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया विभिन्न क्षेत्रों की शीर्ष हस्तियों के साथ फिटनेस और वेलनेस पर चर्चा करेंगे
 - अगरˈ अचानक किसी को आने लगे हार्ट अटैक तो घबराएं नहीं। ये 5 देसी उपाय दे सकते हैं ज़िंदगी की नई सांस जानिए कैसे करें तुरंत इलाज﹒





