जोधपुर, 19 अप्रैल . निकटवर्ती डांगियावास स्थित बिसलपुर गांव में 31 मार्च की शाम को वृद्ध दंपति पर हुए जानलेवा हमले के ठीक तीन दिन पहले वृद्ध महिला की मौत हो गई. अब 17 अप्रेल को वृद्ध व्यक्ति का भी दम टूट गया. पुलिस ने दोहरे हत्या काण्ड का खुलास करते हुए उनके बेटा- पोते को गिरफ्तार किया है. जमीन विवाद में यह हत्या की गई. पुलिस ने अथक परिश्रम के बाद इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है.
डांगियावास थानाधिकारी आसिमा वासवानी ने बताया कि बिलसपुर गांव निवासी गंगाराम पुत्र घीसाराम जाट ने यह रिपोर्ट दी थी. 31 मार्च की शाम को उसकी माताजी 75 वर्षीय भीखी देवी घर पर थी. तब अज्ञात हमलावर घर में घुसे और उसकी माताजी पर हमला किया जिससे वे बुरी तरह लहूलुहान हो गई. ठीक घर से दो सौ मीटर दूरी पर उसके पिता 80 साल के घीसाराम पर भी हमला किया गया. दोनों के सिर पर गंभीर चोटें लगी है. घटना पता लगने पर बाद में उन्हेें अस्पताल ले जाया गया. इस घटना के दो बाद वृद्ध भीखी देवी की मौत हो गई थी. वहीं घायल घीसाराम जाट की 17 अप्रेल को मौत हो गई. उनके भी बयान नहीं हो पाए. वे जीवन मृत्यु से संघर्ष करते रहे.
थानाधिकारी आसिमा वासवानी ने बताया कि प्रकरण के खुलासे के पुलिस की टीम का गठन करते हुए अब मृतक के पुत्र सावरराम जाट एवं उनके पोते दिनेश जाट को गिरफ्तार किया गया है. हत्या किस चीज से की गई इस बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
जमीन विवाद में हत्या, यूं हुआ पुलिस को शक :
जिस दिन घटना हुई उस दिन से पुलिस ने प्रकरण में तफ्तीश आरंभ करते हुए पता लगाया कि गांव में कुछ रोज पहले जमाबंदी को लेकर कैंप लगाया गया था. जहां पर मृतक घीसाराम के पुत्र सावरराम को पता लगा कि जमीन उसके भाई गंगाराम के की गई है तो वह आहत हो गया और फिर उसने मां पिता की हत्या का प्लान बनाया. उसने अपने बेटे दिनेश को साथ लिया और वारदात को अंजाम दिया.
/ सतीश
You may also like
आईपीएल: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को दिया 204 रनों का लक्ष्य, अहमदाबाद में रोमांचक मुकाबला
अफ़ग़ानिस्तान में 5.9 तीव्रता का एक और भूकंप, कश्मीर में भी झटके महसूस किए गए
समाज पोषित शिक्षा देश प्रेम और मानव सेवा का आधार : प्रो. टेकचंदानी
विहिप व बजरंग दल ने बंगाल में हो रही हिंसा के विरोध में किया प्रदर्शन
आरपीएफ ने गुवाहाटी में नए एस्कॉर्ट हॉल और सीसीटीवी सुविधा के साथ रेल सुरक्षा को बढ़ाया