– ग्रामीण विकास मंत्री ने बिछिया नदी के उद्गम स्थल पर की पूजा-अर्चना, ग्रामीणों से किया जन संवाद
भोपाल, 17 अप्रैल . पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने गुरुवार को मऊगंज जिले के खैरा ग्राम में बिछिया नदी के उद्गम स्थल में पूजा-अर्चना की. उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान में आयोजित कार्यक्रम में नदी के उद्गम स्थल पर पुष्प अर्पित कर दुग्ध अभिषेक किया. जन भागीदारी से जल संचयन के संकल्प के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में मंत्री पटेल ने ग्रामीणजनों से संवाद करते हुए ग्रामसभा का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर मंत्री पटेल ने कहा कि बिछिया नदी के उद्गम स्थल में फेंसिंग कराकर वर्षाकाल में पौध-रोपण करें. उन्होंने कहा कि खैरा की पुण्य भूमि नदी का उद्गम स्थल है. यहाँ के निवासियों को भू-जल स्तर बनाये रखने के लिए इसे हरा-भरा बनाना होगा. पौध-रोपण से आने वाली पीढ़ी का भविष्य संवरेगा. भू-जल स्तर में आ रही कमी व जल संकट को चुनौती के तौर पर स्वीकार करते हुए इससे निपटने के लिए समवेत होने का उन्होंने आहवान किया.
मंत्री पटेल ने कहा कि इस वर्ष तीन माह तक जल गंगा संवर्धन अभियान संचालित किया जा रहा है. जल संरक्षण व संवर्धन के कार्य प्राथमिकता से कराए जाकर पौध-रोपण की तैयारी व पुराने जल स्त्रोतों के संरक्षण व पुनर्रुद्धार के कार्य इस दौरान किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में भवन बनाने, सामुदायिक भवन निर्माण व जनपद पंचायतों के भवन निर्माण के कार्य कराए जाएंगे. पटेल ने कहा कि पंचायतों के कार्य की प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए. विभिन्न मदों से प्राप्त होने वाली राशि से पंचायतों में आवश्यकतानुसार कार्य कराए जाएं तथा आवास प्लस की सूची में पात्र हितग्राहियों के नाम शामिल कराएं.
कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक गिरीश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, डीआईजी राजेश सिंह चंदेल, कलेक्टर संजय कुमार जैन, एसपी दिलीप सोनी सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे.
तोमर
You may also like
मुस्तफ़ाबाद इलाक़े में इमारत ढही, कांग्रेस और बीजेपी ने क्या कहा?
Mahindra Bolero: A Tough and Stylish SUV with Powerful Performance
Religious: आज छू लेंगे आप भी अगर इन तीन चीजों को तो चमक उठेगा आपका भाग्य, मिलेगा आपको गजब का लाभ
JEE MAIN 2025 रिजल्ट जारी: 24 छात्रों ने हासिल किए 100 परसेंटाइल, राजस्थान से सबसे ज्यादा टॉपर्स
योगी ने राज्य गरीबी उन्मूलन योजना का नाम अंबेडकर के नाम पर रखने की घोषणा की