रांची, 11 मई . मुक्ति संस्था ने रविवार को जुमार नदी के तट पर 41 अज्ञात शवों का पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया. संस्था के सदस्यों ने रिम्स के शव गृह से अज्ञात शवों को निकाला, शवों को अच्छे से पैक कर जुमार नदी के तट लाया और संपूर्ण विधि-विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया. संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने अज्ञात शवों को मुखाग्नि दी, जबकि अंतिम अरदास परमजीत सिंह टिंकू ने किया. प्रवीण लोहिया ने इस अवसर पर बताया कि मुक्ति संस्था के जरिये अब तक कुल 1987 अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार किया गया है.
मौके पर संस्था के रवि अग्रवाल, सीताराम कौशिक,आर के गांधी, नीरज खेतान, आदित्य शर्मा , विजय धानुका,सुनील अग्रवाल, गौरीशंकर शर्मा, संदीप कुमार, उज्जवल जैन, आशीष भाटिया, संजय सिंह, संजय गोयल, मोती सिंह,बलबीर जैन, सुमित अग्रवाल सहित कई अन्य लोग शामिल थे.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
सूर्य का कर्क राशि में गोचर 12 मई से इन राशियों का बुरा समय होगा समाप्त, कष्ट होंगे दूर
Entertainment News- OTT पर इस साल रिलीज होगी ये फिल्में, जानिए इनके बारे में
अबू सलेम की जल्द रिहाई पर विचार करते हुए महाराष्ट्र ने उच्च न्यायालय से कहा
गणेश अष्टकम के पाठ के साथ वीडियो में जानिए 5 अचूक टोटके, वैवाहिक जीवन में कभी नहीं आएगा तनाव या विवाद
skeleton island : यहां-वहां केवल बिखरी हुई हड्डियां ही नजर आएंगी; यहां का इतिहास सुनकर आप रात भर जागते रहेंगे।