दुमका, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्य सचिव अलका तिवारी ने मसानजोर इको कॉटेज में शिक्षा विभाग की पत्रिका सालूक का विमोचन किया।
इस अवसर पर डीसी अभिजीत कुमार सिंहा ने मुख्य सचिव को पत्रिका की जानकारी देते हुए बताया कि यह पत्रिका जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग का समेकित प्रयास है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जिले में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए हमेशा प्रयासरत है। यह उसी प्रयास का एक भाग है। इस पत्रिका में स्थानीय परिवेश और छात्रों एवं शिक्षकों की रचनाएं सम्मिलित की गई हैं। इस पर स्थानीय सामान्य ज्ञान भी शामिल किया गया है।
मौके पर मुख्य सचिव ने कहा कि इस पत्रिका में ऐसी जानकारी शामिल हो जो बच्चों के ज्ञान के विकास विशेषकर प्रतियोगिता परीक्षा में उपयोगी हो। उन्होंने कहा कि ऐसी पत्रिका नियमित अंतराल में प्रकाशित किया जाए। बच्चों की रचना को अधिक स्थान दिया जाए। प्रत्येक विद्यालय के पुस्तकालय में ऐसी पत्रिकाएं राखी जाये और बच्चों को पढ़ने के लिए आसानी से उपलब्ध कराया जाए।
इस अवसर पर डीडीसी अनिकेत सचान, एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, डीएफओ सात्विक व्यास, सहायक दंडाधिकारी नाजिश अंसारी, एसडीओ कौशल कुमार, डीईओ भूतनाथ रजवार, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवेश कुमार सिन्हा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम सुंदर मोदक उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
बच्चों को बुरी` नजर लगने पर मिलते हैं ये संकेत, इन 10 उपायों से ठीक करें उनकी बिगड़ी हालत
जॉर्जिया में हुंडई के संयंत्र से दक्षिण कोरियाई बैटरी निर्माता के 475 कर्मचारी गिरफ्तार
अल्कराज ने जोकोविच को हराकर यू.एस. ओपन 2025 फाइनल में बनाई जगह
लीग्स कप विवाद: लुइस सुवारेज़ पर छह मैच का बैन
Jio Hotstar Plan: 100 रुपए में 90 दिन तक एन्जॉय करें फेवरेट मूवीज, ये है 3 सस्ते प्लान