गुवाहाटी, 12 अप्रैल . असम प्रदेश भाजपा ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. नामांकन प्रक्रिया के पूर्ण होते ही राज्य भाजपा ने शनिवार को अटल बिहारी वाजपेयी भवन में कई अहम तैयारी और समीक्षा बैठकों का आयोजन किया. इन बैठकों में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया की अध्यक्षता में पार्टी के शीर्ष नेता शामिल हुए.
आज की मैराथन बैठक में पहले से पूर्ण किए गए कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ आगे की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा हुई. इस मौके पर संगठनात्मक महासचिव आर रवींद्र राजू, पंचायत चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक और वरिष्ठ मंत्री पीयूष हजारिका, मंत्री जयंतमल्ल बरुवा, महासचिव पल्लवलोचन दास सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
सुबह के सत्र में पार्टी के सोशल मीडिया सेल और संबंधित पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें सोशल मीडिया के कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ चुनाव में इसके उपयोग पर दिशा-निर्देश दिए गए.
दोपहर 12 बजे से शुरू हुई चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में उप-समिति के सदस्यों और जिम्मेदार कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत चुनाव की तैयारियों की प्रगति पर व्यापक चर्चा की गई.
राज्य भाजपा की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि इस बार के पंचायत चुनाव में पार्टी ने कई खास और अभिनव पहल की है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि भाजपा ने नए चेहरों को मौका देने का फैसला किया है. कुल प्रत्याशियों में 40 फीसदी उम्मीदवार 45 वर्ष से कम उम्र के हैं, जबकि 60 फीसदी उम्मीदवार 50 वर्ष से नीचे के हैं.
397 जिला परिषद सीटों में भाजपा ने 325 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. शेष 72 सीटों पर असम गण परिषद के, छह पर गणशक्ति दल के और पांच पर राभा हजोंग संयुक्त मंच के प्रत्याशी हैं. भाजपा द्वारा उतारे गए 325 प्रत्याशियों में से 178 महिलाएं हैं और 147 पुरुष. इनमें 50 अनुसूचित जाति, 44 अनुसूचित जनजाति, 129 अन्य पिछड़ा वर्ग और 102 सामान्य वर्ग से हैं. वहीं, 39 मुस्लिम प्रत्याशियों को भी टिकट दिया गया है.
भाजपा की ओर से कहा गया कि इस बार का प्रत्याशी चयन राज्य के विविध जातीय और सांस्कृतिक समूहों का प्रतिनिधित्व करता है, जो ‘इंद्रधनुषीय समन्वय’ का प्रतीक है. पार्टी को उम्मीद है कि युवा शक्ति की ऊर्जा और सभी समुदायों की सम्मानजनक भागीदारी से यह पंचायत चुनाव अधिक प्रभावशाली और सार्थक साबित होगा.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
सुबह से तेज हवाओं के साथ गरज चमक के साथ हो रही बारिश
अब ममता की भी नहीं सुन रहे मुस्लिम, हिंदू बच्चों पर भी चल रही गोलियां, बद से बदतर होता जा रहा है बंगाल!..
झांसी मंडल : वित्तीय वर्ष 2024-25 में 3.45 करोड़ रुपये का गैर किराया राजस्व अर्जित
'पंचतीर्थ' और संविधान दिवस से नई पीढ़ी बाबा साहब से ले रही है प्रेरणा: मुख्यमंत्री साय
कार में बैठे-बैठे लड़के के साथ संबंध बना रही थी कॉलेज की लड़की, दोस्त ने पूछा-कैसा ㆁ