उदयपुर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). Rajasthan वनवासी कल्याण परिषद द्वारा राणा पूंजा सेवा यात्रा, जयपुर के सहयोग से सुदूर वनांचल क्षेत्रों में 5 अक्टूबर 2025 (sunday ) को राणा पूंजा जयंती के उपलक्ष्य में 11 निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे. इन शिविरों की तैयारियों को लेकर Saturday को कल्याण आश्रम कार्यालय, सेक्टर 13 उदयपुर में बैठक आयोजित हुई.
चार जिलों में 11 टीमें, अलग-अलग गाँवों में चिकित्सा सेवाप्रांत चिकित्सा आयाम प्रमुख ने बताया कि उदयपुर, डूंगरपुर, सलुम्बर और राजसमंद जिलों में कुल 11 चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे. इसके लिए 11 टीमों का गठन किया गया है और प्रत्येक टीम को एक विशिष्ट गाँव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. शिविरों के सफल संचालन हेतु प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं.
चिकित्सकों के लिए विशेष वाहन व्यवस्थाबैठक में निर्णय लिया गया कि चिकित्सकों को शिविर स्थलों तक पहुंचाने के लिए विशेष वाहन व्यवस्था की जाएगी. इसकी जिम्मेदारी प्रांत व्यवस्था प्रमुख घेवरचंद जैन को दी गई है.
अधिकतम रोगी हों लाभान्वितप्रदेश संगठन मंत्री जगदीश कुलमी ने निर्देश दिए कि शिविरों की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों के माध्यम से व्यापक रूप से प्रचारित की जाए, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद मरीज लाभान्वित हो सकें.
गंभीर रोगियों को मिलेगी रेफरल सुविधाप्रांत संरक्षक गोपाललाल कुमावत ने बताया कि यदि किसी रोगी का उपचार शिविर में संभव नहीं हो पाए, तो उसे उदयपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर उपचार उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे प्रत्येक रोगी को उचित चिकित्सा सुविधा मिल सके.
बैठक में कुंज Biharी, राजेश चौधरी, सोहनलाल शर्मा, रमेश सोनी, जगदीश प्रसाद जोशी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे और आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की गई.
You may also like
महिला पर सांप का हमला: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
Tax Inspector Vacancy 2025: ग्रेजुएट के लिए निकली स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर की 300+ वैकेंसी, 17 अक्टूबर तक भरें फॉर्म
मणिपुर में नई सरकार गठन की प्रक्रिया तेज, बीजेपी विधायक दिल्ली पहुंचे
पत्नी के कपड़े पहनता था पति` पहले` समझी मजाक. फिर करवाते दिखा कुछ ऐसा हुई बेहोश
आज का मौसम 05 अक्टूबर 2025: दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान-बारिश का अलर्ट, यूपी में भी झमाझम के आसार... वेदर अपडेट