लखनऊ, 21 अप्रैल . गोमतीनगर थाना क्षेत्र स्थित विरामखंड के रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में मिले दो युवकों के शव की शिनाख्त और हत्या का खुलासा पुलिस ने सोमवार को कर दिया है. घर में चोरी करने के दौरान परिवार के सदस्य जाग गए थे. परिवार के लोगों ने दोनों को पकड़ कर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था. पूरे बदन पर काला पेंट रंगकर 420 लिखकर झाड़ियों के पास फेंक दिया था. पुलिस ने हत्या में शामिल तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया है.
पुलिस उपायुक्त, पूर्वी शशांक सिंह ने साेमवार काे बताया कि पकड़े गए अभियुक्ताें में गायत्री शक्तीपीठ पटेलपुर निवासी रामदेव उर्फ महादेव, चौधरी लान निवासी शिवराज उर्फ शिवा, मोहित कुमार शामिल है. शनिवार रविवार दरमियानी रात को इन लोगों ने घर में चोरी करते हुए सीतापुर निवासी राम सवोर और राकेश को पकड़ लिया. पहले दोनों को जमकर पीटा फिर पूरे बदन पर काले पेंट से रंगकर 420 लिखकर गंभीर अवस्था में विरामखंड के रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में फेंक दिया था. अगली सुबह जानकारी पर घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक राम सवोर की पत्नी वंदना ने अज्ञात लोगों के खिलाफ 20 अप्रैल को हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर हत्या का खुलासा करते हुए आरोपितों को जेल भेज दिया.
—————
/ दीपक वरुण
You may also like
गौ तस्करी के आरोपी नाजिम खान की सुप्रीम कोर्ट ने जमानत की रद्द
शादी के 5वें दिन दुल्हन ने निकाल दी पति की चींखें, फिर मुंह दबाकर कर डाला कांड ι
केरल में प्रेमी की हत्या के मामले में युवती को फांसी की सजा
ज्योतिष: इस रंग का होना चाहिए बच्चों का बैग, विद्यार्थी का पढ़ाई में मन लगेगा
8th Pay Commission: फिटमेंट फैक्टर के अलावा ये तरीके भी बढ़ाएंगे आपकी सैलरी