भीलवाड़ा, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . भीलवाड़ा जिले के आसींद के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी पर गुरूवार तड़के हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में खाटू श्यामजी के दर्शन कर लौट रहे दंपत्ति की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के दुल्हेपूरा और बालापुरा गांव के बीच अलसुबह करीब चार बजे हुआ.
करेड़ा थाना क्षेत्र के डोडखेड़ा गांव निवासी शांतिलाल लोहार (50) पुत्र डालचंद, उनकी पत्नी पुष्पा देवी (48), पुत्र राकेश लोहार, पुत्रवधू सीमा लोहार, अंजुल और अभिषेक लोहार बोलेरो में सवार होकर खाटू श्यामजी के दर्शन कर अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान बालापुरा पेट्रोल पंप के पास अचानक एक नीलगाय सड़क पर आ गई. उसे बचाने के प्रयास में बोलेरो चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई.
टक्कर इतनी भीषण थी कि शांतिलाल लोहार और उनकी पत्नी पुष्पा देवी की मौके पर ही मौत हो गई. वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और अंदर बैठे अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना मिलते ही शंभूगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू किया.
पुलिस ने मृतक दंपत्ति के शवों को आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्च्युरी में रखवाया, वहीं घायलों को भी उपचार के लिए वहीं भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया जा सकता है.
घटना के बाद डोडखेड़ा गांव में शोक की लहर छा गई. ग्रामीणों ने बताया कि शांतिलाल और उनकी पत्नी धर्मपरायण एवं मिलनसार स्वभाव के थे. परिवार ने खाटू श्यामजी के दर्शन के बाद घर लौटते समय यह यात्रा पूरी की थी, लेकिन सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हादसे के कारण कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी पर यातायात भी बाधित रहा, जिसे पुलिस ने बाद में सुचारु कराया.
—————
(Udaipur Kiran) / मूलचंद
You may also like

मैं भू माफिया होता तो लखनऊ में कोठी होती... 50 साल की सियासत पर लगे इल्जाम पर आजम खां

राजस्थान : अलवर के लक्ष्मणगढ़ के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा; एक की मौत, तीन घायल

PAK vs SA: Quinton de Kock ने पाकिस्तान की धरती पर मचाया कहर, एबी डी विलियर्स-क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा

एमपी में पहाड़ी राज्यों में जारी बर्फबारी का असर राजगढ़ में सबसे कम

Bilaspur Train Accident: बिलासपुर ट्रेन हादसा: साइको टेस्ट में फेल लोको पायलट चला रहा था ट्रेन, रेलवे की बड़ी लापरवाही उजागर





