–160 जजों वाले हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के अलावा जजों की संख्या 109 हो गई
Prayagraj, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . केंद्र सरकार ने President की स्वीकृति के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में 24 नए जजों की नियुक्ति कर दी है. शुक्रवार को केंद्रीय कानून मंत्रालय ने इन सभी की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी. इन नए जजों की नियुक्ति के बाद 160 न्यायाधीशों वाले हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के अलावा जजों की कुल संख्या 109 हो गई है. हालांकि इनमें तीन स्थानांतरण के अधीन हैं और एक को फिलहाल न्यायिक कार्य से परे रखा गया है.
सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की नियुक्त के लिए 26 नामों की सिफारिश की थी. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की अध्यक्षता वाले कोलेजियम की ओर से केंद्र सरकार को भेजे गए 26 नामों में 12 वकील और 14 ज्यूडिशियल अफसरों के नाम शामिल थे. केंद्र सरकार ने उनमें से 10 अधिवक्ताओं और 14 न्यायिक अधिकारियों की हाईकोर्ट जज के पद पर नियुक्ति की है. जज बनने वाले वकीलों में हाईकोर्ट के अलावा सुप्रीम कोर्ट में वकालत करने वाले भी हैं. जिन अधिवक्ताओं की बतौर जज नियुक्ति की गई है उनमें विवेक सरन, विवेक कुमार सिंह, गरिमा प्रसाद, सुधांशु चौहान, अवधेश कुमार चौधरी, स्वरूपमा चतुर्वेदी, सिद्धार्थ नंदन, मुख्य स्थायी अधिवक्ता कुणाल रवि सिंह, इंद्रजीत शुक्ल व सत्यवीर सिंह शामिल हैं.
इसी प्रकार जिला जज स्तर के जिन 14 एचजेएस न्यायिक अधिकारियों को जज बनाया गया है उनमें डॉ अजय कुमार द्वितीय, चवन प्रकाश, दिवेश चंद्र सामंत, प्रशांत मिश्र प्रथम, तरुण सक्सेना, रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती, पदम नारायण मिश्र, लक्ष्मी कांत शुक्ल, जय प्रकाश तिवारी, देवेंद्र सिंह प्रथम, संजीव कुमार, वाणी रंजन अग्रवाल, अचल सचदेव एवं बबीता रानी शामिल हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
HIV पॉजिटिव निकली लुटेरी दुल्हन, 8` दूल्हों से बनाए शारीरिक संबंध, सभी की हालत खराब
सीमा पार से घुसपैठ की फिराक में हैं आतंकवादी, सतर्क हैं सुरक्षा बल: बीएसएफ आईजी
पति के घर से भागी प्रेमिका` ने चलती ट्रेन में की प्रेमी से शादी, कहा-भर दो मांग, कर लो सपना पूरा
Raj Kundra: ईडी ने जब्त किए 150 करोड़ के बिटकॉइन , राज कुंद्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
घर बैठे फोन कॉल रिकॉर्ड करके कमाएं हजारों रुपये! क्या ये मजाक है या हकीकत?