विश्वविद्यालय की उपलब्धियों एवं भावी योजनाओं पर हुई चर्चाहिसार, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) के कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रमुख उपलब्धियों, शैक्षणिक और अनुसंधान गतिविधियों, तथा भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई।मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार काे डॉ. वर्मा को उनके नवीन कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं । मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हरियाणा की अर्थव्यवस्था में पशुपालन एक महत्वपूर्ण आधार स्तंभ है, अतः इस क्षेत्र में नवाचार, अनुसंधान और आधुनिक तकनीकों का प्रसार अत्यंत आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि लुवास के निर्माणाधीन नए मुख्य परिसर एवं क्षेत्रीय पशु विज्ञान केंद्रों का निर्माण कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करवाना सुनिश्चित किया जाए, ताकि पशुपालकों और छात्रों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।कुलपति प्रो. वर्मा ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि लुवास देश के अग्रणी पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालयों में सम्मिलित है और प्रदेश में पशुपालन के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुसंधान और विस्तार सेवाएं प्रदान कर रहा है। कुलपति डॉ. वर्मा ने आश्वासन दिया कि लुवास, मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देशन में प्रदेश को पशुपालन और डेयरी उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी बनाए रखने के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा। डॉ. वर्मा ने यह भी बताया कि लुवास का उद्देश्य केवल छात्रों को उन्नत शिक्षा प्रदान करना ही नहीं है, बल्कि पशुपालकों तक आधुनिक तकनीकों और समाधान को पहुंचाकर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन को बढ़ावा देना भी है। इस अवसर पर कुलपति ने विश्वविद्यालय में रिक्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक पदों की जानकारी भी मुख्यमंत्री को दी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
Fitkari Water Bath : फिटकरी का पानी त्वचा के लिए वरदान या खतरा? पूरी सच्चाई!
दोस्तों की चुपड़ी-चुपड़ी बातों में फंस गया 19 साल का लड़का, बोले गुटखा खाएगा….. फिर 5 महीने तक पुलिस को बनाते रहे पागल
सिर्फ 7 दिनों में पाएं साफ और चमकदारˈ त्वचा! किशोरावस्था की कील-मुंहासों को जड़ से खत्म करने वाला चमत्कारी स्किनकेयर रूटीन
एसआईआर को लेकर तेजस्वी ने फिर उठाए सवाल, कहा – गुजरात के वोटर भी बिहार के मतदाता बन रहे
चाईबासा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, एसएलआर राइफल बरामद