भोपाल, 14 अप्रैल . मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम के दो रंग देखने का मिल रहे हैं. तेज गर्मी के बीच प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओले गिरने का दौर जारी है. रविवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्से में तेज आंधी, बादल, बारिश, आकाशीय बिजली और ओले गिरने वाला मौसम रहा. आज भी ऐसा ही मौसम रहने वाला है. प्रदेश के पूर्वी हिस्से के 11 जिलों में सोमवार को हल्की बारिश-आंधी की संभावना है. इनमें रीवा, सतना, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर शामिल हैं. इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा और गर्मी बढ़ेगी. 16-17 अप्रैल को कई जिलों में लू का अलर्ट है.
मौसम विभाग ने बताया कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से रविवार को कई जिलों में बारिश का दौर चला. वहीं, ओले भी गिरे. अगले 24 घंटे में तापमान ज्यादा नहीं बढ़ेगा, लेकिन इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. सोमवार को कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि 16 अप्रैल से प्रदेश में लू का असर देखने को मिलेगा. खासकर ग्वालियर, चंबल और इंदौर संभाग के जिलों में लू चलेगी. 17 अप्रैल को भी लू का अलर्ट है.
इससे पहले रविवार को खरगोन के महेश्वर में तेज बारिश और ओले गिरे. सतना में दो घंटे तेज आंधी के साथ बारिश हुई. वहीं, दूसरी ओर कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार रहा. नर्मदापुरम में 40.2 डिग्री, खंडवा-धार में 40.1 डिग्री, खरगोन और नरसिंहपुर में 40 डिग्री रहा. वहीं, शाजापुर में 39.7 डिग्री, रतलाम में 39.5 डिग्री और गुना में तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया. बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 38.8 डिग्री, इंदौर में 38.6 डिग्री, ग्वालियर में 36 डिग्री, उज्जैन में 38.5 डिग्री और जबलपुर में तापमान 37.4 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे कम पचमढ़ी में 32.8 डिग्री रहा. नौगांव में 34 डिग्री, रीवा-सीधी में तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
प्रयागराज में दलित युवक की हत्या कर शव जलाने की कोशिश, परिवार का आरोप- गेहूं का बोझा न उठाने पर हुई हत्या
नेशनल हेराल्ड केस : राहुल-सोनिया गांधी पर ईडी के आरोपपत्र से कांग्रेसी भड़के, बताया-बदले की भावना से की कार्रवाई
चिलचिलाती गर्मी ना बाबा ना ! आईएमडी ने कहा, 'मानसून में खूब बरसेगी बरखा रानी'
अगर अंपायरों के पास बल्ले की जांच करने का समय है, तो हमें कोई समस्या नहीं है: नीतीश राणा
Vodafone Idea Silently Launches Rs. 340 Prepaid Plan With 1GB Daily Data and Exclusive Night Benefits