देहरादून, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को सचिवालय स्थित एफआरडीसी सभागार में Uttarakhand के प्रतिष्ठित ब्रांड हाउस ऑफ़ हिमालयास के अंतर्गत देहरादून की प्रसिद्ध बासमती चावल की एक नई श्रृंखला का औपचारिक लॉन्च किया गया. इस मौके पर मंत्री ने कहा, ‘यह केवल एक लॉन्च नहीं, बल्कि देहरादून बासमती के गौरवशाली इतिहास को पुनर्जीवित करने का संकल्प है.’
देहरादून बासमती उत्पादकों का एक संगठन भी गठित किया गया,जिसमें विकासनगर और सहसपुर क्षेत्र के करीब 40 किसान शामिल हुए हैं. ये किसान परंपरागत खेती पद्धतियों का उपयोग करते हुए बासमती का उत्पादन करते हैं,जिससे इसकी अद्वितीय सुगंध और गुणवत्ता बनी रहती है.
मंत्री ने इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि किसानों को वृहद स्तर पर जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा ताकि देहरादून बासमती का उत्पादन बड़े पैमाने पर हो सके. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह पहल किसानों की आय बढ़ाने के साथ-साथ देहरादून बासमती को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में नई पहचान दिलाएगी. मंत्री जोशी ने कहा कि संगठित प्रयास, आधुनिक ब्रांडिंग और पारंपरिक ज्ञान का संयोजन ग्रामीण विकास और कृषि उत्पादों के लिए एक आदर्श मॉडल बन सकता है.
कार्यक्रम में सचिव दिलीप जावलकर,ग्राम्य विकास आयुक्त अनुराधा पाल,अपर सचिव झरना कमठान, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह,यूआरआरडीए सीईओ अभिषेक सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
रवींद्र जडेजा ने सिर्फ़ तीन दिन में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ कैसे लिख दी जीत की पटकथा
ट्रेन के AC कोच में सो रहे` थे पति-पत्नी GRP ने पूछा “तुम दोनों क्या कर रहे हो?” पता चलते ही फूले हाथ पैर तुरंत भागे अफसर
चीन ने टाइफून मत्मो को लेकर जारी किया ऑरेंज अलर्ट, आवाजाही पर भी होगा असर
MP Police Vacancy: 12वीं पास 43 वर्षीय महिलाएं भी भर सकती हैं फॉर्म, 1.14 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
भारत शांति का पक्षधर, मोदी द्वारा ट्रंप की प्रशंसा पर बोले भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना