कोरबा, 06 अप्रैल . कोरबा पुलिस ने फिट इंडिया मिशन के तहत आज रविवार काे साइकिल रैली निकाली. इस रैली का उद्देश्य लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करना था. रैली में जिला बल, नगर सेना और एनसीसी कैडेट के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए.
रैली का थीम फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज था. इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने कहा कि सभी लोगों को अपने दिनचर्या में व्यायाम को शामिल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि व्यायाम करने से हम अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं और बीमारियों से बच सकते हैं.
रैली पुलिस लाइन ग्राउंड से शुरू होकर कोसाबादी चौक, सुभाष चौक, महाराणा प्रताप चौक, गुरु घासीदास चौक, टीपी नगर चौक, सीएसईबी चौक, जैन चौक, VIP रोड, आईटीआई कोसाबादी चौक से होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समाप्त हुई. रैली में लगभग 120 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए.
रैली का आयोजन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया था. उन्होंने कहा कि फिटनेस हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हमें अपने दिनचर्या में व्यायाम को शामिल करना चाहिए.
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर, रक्षित निरीक्षक अनथराम पैकरा एवं निरीक्षक रूपक शर्मा, अभिनव कांत, ललित चंद्रा, दुर्गेश वर्मा व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.
/हरीश तिवारी
—————
/ हरीश तिवारी
You may also like
संजय बंदी ने एचसीयू भूमि घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की
मप्र राज्य निर्वाचन आयोग बनेगा अल्बानिया रिपब्लिक के संसदीय चुनाव में आब्जर्वर
वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 आज से लागू
महिला को खुदकुशी के लिए मजबूर करने का स्थान दहेज हत्या के मामले में कोई असर नहीं डालता चाहे वह मायका हो या ससुरालः हाई कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- मोरल पुलिसिंग कोर्ट का काम नहीं