जींद, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर थाना नरवाना पुलिस ने विदेश भेजने का झांसा देकर 80 लाख रुपये हडपने तथा फर्जी एयर टिकट भेजने पर चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। बुधवार को गांव कापड़ो निवासी नरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नरवाना में अपना कार्यालय चलाता था। गांव का अंदीप हाल इंडोनेशिया से उसकी पुरानी जान पहचान से रही है।
अंदीप ने उसे फोन पर बताया कि वह दुबई में इमीग्रेशन का कार्य करता है। उनका रिश्तेदार गांव चैनत हाल इंडोनेशिया में जापान तथा इडोनेशिया का इमीग्रेशन का कार्य देखता है। जबकि महाबीर के चचेरे भाई अंकित तथा विजेंद्र हिसार में इमीग्रेशन का काम देखते हैं। अंदीप ने कहा कि वह तथा उसका कोई जानकार व रिश्तेदार विदेश जाना चाहता हो तो बता देना। वह जल्द ही भारत आने वाला है। यहां पर भी अपना सेट अप तैयार कर कारोबार करेगा। वर्ष 2022 मे अंदीप रात को तीन-चार अन्य लोगों को लेकर उसके पास आया और कहा कि तमौर लल्टी की नागरिकता दिला दंूगा। अगर कोई ओर भी जाना चाहतो हो तो वह वर्क परमिट पर जापान भेज देगा।
उस दौरान उसका दोस्त गांव मटौर निवासी कृष्ण भी वहां पर बैठा था। जिस पर कृष्ण ने अपने बेटे तथा भांजे को जापान भेजने के लिए कहा। सब कुछ तय होने के बाद थाइलैंड, रशिया तथा जापान के स्टैप वाइज दस्तावेज दे दिए। जिसके साथ उन्होंने रुपये भी आरोपितों को दे दिए। पहले स्टैप में उन्हें रशिया तथा जापान जाना था। हर बार आरोपित कोई न कोई बहाना बना कर उनसे रुपये ऐंठते रहे। तब तक आरोपित उससे तथा जानकारों से 80 लाख रुपये ऐंठ चुके थे। गुरूवार को शहर थाना के जांच अधिकारी राजेश ने बताया कि पुलिस ने नरेश की शिकायत पर गांव कापड़ो निवासी अंदीप, गांव निवासी चैनत महाबीर, अंकित, विजेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ भारत के साथ खड़ा हुआ ब्राजील, राष्ट्रपति लूला ने पीएम मोदी से फोन पर की 1 घंटे बाद
चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहा है : निजाम फौजदार
बिहार विधानसभा चुनाव: कोचाधामन जहां उर्दू और बांग्ला बोलने वालों की आबादी अच्छी-खासी, अर्थव्यवस्था कृषि पर टिकी
चुनाव आयोग पर सवाल उठाकर मतदाताओं को भ्रमित करने का कुचक्र रचा जा रहा: विनोद बंसल
शिल्पा शेट्टी का कई मर्दों के साथˈ रह चुका हैं रिश्ता 1 बाबा ने तो सरेआम एक्ट्रेस के गाल पर कर दिया था किस