वाराणसी, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । वाराणसी में चौकाघाट स्थित राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ने औचक निरीक्षण किया और वहां चिकित्सीय सेवाओं, दवाओं की उपलब्धता तथा साफ़-सफ़ाई की स्थिति की जांच की। मंत्री डॉ दयाशंकर ने मरीजों को उनकी समस्याओं को सुना और चिकित्सकों को गुणवत्तापूर्ण उपचार देने के लिए निर्देशित किया।
डॉ दयाशंकर ने आयुर्वेद महाविद्यालय में मरीजों के लिए स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए प्राचार्य से ध्यान देने के लिए कहा। दवा कक्ष में पहुंच कर मंत्री ने लोगों के पर्चे पर लिखी दवाओं को पढ़ा और अधिक मांग वाली दवाओं की जानकारी ली। उन्होंने दवा की कमी न होने पाने के लिए निर्देश देते हुए समय पर आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा। इस अवसर पर आयुर्वेद महाविद्यालय के चिकित्सकों सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
अफ़ग़ानिस्तानः भूकंप के बाद 17 झटके, 'वो रात किसी क़यामत जैसी लग रही थी'
हर` शख्स की चार पत्नियां होती है साथ सिर्फ चौथी वाली देती है जानें इसका गहरा रहस्य
जॉन अब्राहम की Force 3 की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है
योगी कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम के गठन का लिया निर्णय
करोड़ों खर्च के बाद भी मुरादाबाद नहीं बन सका स्मार्ट सिटी, बारिश में 50 से अधिक मोहल्ले जलमग्न