धर्मशाला, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत रविवार को दो युवकों से 19.17 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। कांगड़ा पुलिस थाना की विषेश टीम को गश्त के दौरान यह सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में नितिन राणा पुत्र चैन सिंह राणा निवासी गांव द्रमनाला डाकघर धुलारा तहसील सिन्हुता जिला चम्बा उम्र 26 साल तथा साहिल कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी गांव अनसोली डाकघर मटौर तहसील व जिला कांगड़ा उम्र 26 साल को गिरफ्तार किया है।
एसपी अशोक रत्न ने बताया कि आरोपी काफी समय से नशे के अवैध धंधे में सक्रिय थे तथा लगातार पुलिस के निशाने पर थे।रविवार को जब ये दोनों पुराना बनेर खड्ड पुल (पुराना कांगड़ा) के पास अपनी कार नम्बर HP-39B-5233 में चिट्टा/हैरोईन की खेप लेकर बेचने की फिराक में थे तो जिला कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से 19.17 ग्राम चिट्टा की खेप बरामद की है। दोनों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त अभियोग में आगामी पुलिस कार्रवाई प्रगति पर है।
एसपी ने बताया कि जिला कांगड़ा पुलिस का नशे के विरुद्ध यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। नशे और अन्य अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
WBSSC 2025 Recruitment: ग्रुप सी और ग्रुप डी के 8477 पदों के लिए आवेदन शुरू, यहां देखें डिटेल्स
Health Tips- ज्यादा सोना हो सकता हैं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक, जानिए कौनसी बीमारियां से हो सकते हैं ग्रस्त
हमास के पास अब कोई जीवित बंधक नहीं, शेष 13 लौट रहे घर: इजरायल
General Hacks- क्या पीतल और तांबे के बर्तन काले पड़ गए हैं, ऐसे चमकाएं इन्हें
भारत की फाइनेंशियल सर्विसेज डील वैल्यू में 2025 की तीसरी तिमाही में 39 प्रतिशत का उछाल : रिपोर्ट