अयोध्या, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जगतगुरु रामानंदाचार्य पद पर प्रतिष्ठित पश्चिम पीठ शेषमठ बागोद सिगड़ा पोरवंदर सौराष्ट्र Gujarat कौशलेन्द्र मठ अहमदाबाद आनंद भाष्य सिंहासनासीन पीठ के स्वामी वैदेही वल्लभ देवाचार्य महाराज अयाेध्या धाम पहुंचे. जहां उन्होंने श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान श्रीरामलला सरकार और सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का दर्शन-पूजन किया. उसके बाद वह पावन सरयू तट गए. वहां उन्होंने सरयू मैया का पूजन-अर्चन किया.
जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी वैदेही वल्लभ देवाचार्य महाराज ने शुक्रवार को हनुमानगढ़ी में प्रेसवार्ता में कहा कि जगतगुरु रामानंदाचार्य के पद पर आसीन हाेने के बाद मैं पहली बार अयोध्या आया हूं. जहां मैंने सबसे पहले श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान श्रीरामलला सरकार, सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में हनुमंतलला और सरयू मैया का दर्शन-पूजन किया है. अयोध्याधाम के विशिष्ट संत-महंत, धर्माचार्यों द्वारा मुझे सम्मानित भी किया गया. एकमत से सभी ने मुझे जगतगुरु रामानंदाचार्य घाेषित किया है. संताें ने मुझे इस गद्दी पर बैठाया है. तीर्थराज Prayagraj सिंहस्थ महाकुम्भ के पावन पर्व पर तीनों अनी अखाड़ा, चार संप्रदाय, सात प्रमुख खालसा, अन्य अखाड़ों के महंत, श्रीमहंत, जगतगुरु रामानंदाचार्य पद विभूषित ज्ञान विद्यापीठ पुरस्कृत रामानन्दाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य महाराज एवं जगद्गुरू द्वाराचार्य श्रीमहंत, महामण्डलेश्वर, महंताें के समक्ष निर्वाणी अनी अखाड़ा के प्रांगण में तीनों अनी अखाड़ों, समस्त संतों की सहमति से मुझे जगतगुरु रामानन्दाचार्य के रिक्त पद पर प्रतिष्ठित किया गया. श्रीधाम अयोध्या में समस्त धर्माचार्यों की उपस्थिति में मेरा सम्मान, पधरावनी, पादुका पूजन का कार्यक्रम हुआ. मुझे भारत वर्ष ही नही अपितु सम्पूर्ण विश्व में उपरोक्त पद पर सम्मानित किया जायेगा. अखाड़ों के अलावा मुझे काशी विद्वत मंडल द्वारा भी मान्यता मिली है.
निर्वाणी अनी अखाड़ा के श्रीमहंत मुरलीदास महाराज ने कहा कि Prayagraj कुंभ में स्वामी वैदेही वल्लभ देवाचार्य काे जगतगुरु रामानंदाचार्य के पद पर आसीन किया गया था. जाे अयोध्या आए और संताें ने इनका सम्मान किया है. इससे पहले स्वामी रामाचार्य महाराज पश्चिम पीठ शेषमठ बागाेदा सिगड़ा पाेरवंदर साैराष्ट्र अहमदाबाद Gujarat पीठ पर थे. जिन्हाेंने वैदेही वल्लभ देवाचार्य काे अपना उत्तराधिकारी बनाया था.
संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास ने बताया कि स्वामी वैदेही वल्लभ देवाचार्य काे तीर्थराज प्रयाग महाकुम्भ में जगतगुरु रामानंदाचार्य पद पर प्रतिष्ठित किया गया. जगतगुरु बनने के बाद यह इनकी पहली अयोध्या यात्रा है. बड़ा भक्तमाल के महंत स्वामी अवधेश कुमार दास ने कहा कि रामानंद संप्रदाय के सर्वमान्य जगतगुरु रामानंदाचार्य वैदेही वल्लभ देवाचार्य अयोध्या आए हैं. हम संताें ने इनका स्वागत किया है. इनका मठ रामानंद संप्रदाय की शाखा है. जाे बहुत ही प्रसिद्ध और रामानंद संप्रदाय की पीठ रही है. प्रेसवार्ता में सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत प्रेमदास महाराज के शिष्य प्राचार्य डॉ. महेश दास, निर्वाणी अनी के महासचिव महंत सत्यदेव दास, श्रृंगीऋषि आश्रम के पीठाधीश्वर महंत हेमंत दास, शिवम श्रीवास्तव भी माैजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
एक कामकाजी महिला के घर का ए सी` खराब हो गया । उसने मेकैनिक को फोन किया…
दीपिका पादुकोण बनीं भारत की पहली मानसिक स्वास्थ्य एंबेसडर, रणवीर सिंह ने किया समर्थन
विश्व कप की पहली जीत 'बेहद सुखद': सोफी डिवाइन
महाबोधि मंदिर का प्रबंधन बौद्ध समुदाय को सौंपा जाना चाहिए : रामदास आठवले
अंडर-23 फुटबॉल: सुहैल भट ने भारत को इंडोनेशिया के खिलाफ मैत्री मैच में दिलाई जीत