बलिया, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Bihar विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में हवा बनाने के लिए पार्टी नेतृत्व द्वारा स्टार प्रचारक बनाए गए सपा सांसद सनातन पाण्डेय के पास वहां के वोटरों को लुभाने की अनोखी तरकीब है. उन्होंने यूपी का Bihar से बेटी और रोटी के रिश्ते की दुहाई देते हुए कहा कि हम वहां के लोगों से कहेंगे कि दहेज में वोट दे दो. महागठबंधन की सरकार बना दो.
Bihar विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल बलिया से सपा सांसद सनातन पांडेय ने Bihar निकलने से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि यूपी का Bihar से बेटी और रोटी का रिश्ता है. बलिया से सटे Bihar का छपरा, सिवान और आरा जिला न हो तो हमारे यहां के आधे बेटे कुंवारे रह जाएंगे. Bihar से सटे इन जिलों की बेटियों की शादियां यूपी में होती हैं. सपा सांसद सनातन पांडेय ने कहा कि यूपी से सपा के 20 स्टार प्रचारक Bihar चुनाव में जाएंगे. जिसमे वह खुद और बाबू सिंह कुशवाहा भी स्टार प्रचारकों में शामिल हैं. हम लोग महागठबंधन के लिए चुनाव-प्रचार करेंगे. हम Bihar जाकर दहेज में वोट मांगेंगे. Bihar के लोगो से कहेंगे कि दहेज में महागठबंधन की सरकार बना दो. सपा सांसद ने कहा कि Bihar में बीजेपी के लोगों से भी कहेंगे कि बीजेपी में रहो मगर दहेज में वोट दे दो. उन्होंने Bihar चुनाव में महागठबंधन के चुनावी गणित को बताते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में ही जनता ने बीजेपी की राजनीतिक हैसियत बता दी थी. बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच सीटों का ज्यादा अंतर नहीं था. केंद्र की मोदी सरकार नीतीश कुमार और चन्द्रबाबू नायडू जैसे दो बैशाखी पर टिकी हुई है.
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
You may also like

बिहार में महागठबंधन की लड़ाई सांप्रदायिक और विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ है: अब्दुल बारी सिद्दीकी (आईएएनएस एक्सक्लूसिव)

“आयुर्वेद में पुरुषों के लिए वरदान है ये पौधा – मिल` जाए तो संभालकर रखें!”…..

वनडे विश्व कप 2027 विराट कोहली के करियर का आखिरी पड़ाव: एबी डिविलियर्स

रूस ने परमाणु ऊर्जा से संचालित बुरेवेस्तनिक क्रूज़ मिसाइल के परीक्षण का दावा किया

Nightout के लिए बेस्ट हैं Delhi की ये 5 जगहें रात` 10 बजे के बाद विदेशों जैसा होता है माहौल





