– पर्यटन क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने 7 निवेशकों को जारी किये एलओए, मप्र पर्यटन के डिजिटल प्रचार के लिए हुए 4 एमओयू
– 75 करोड़ से अधिक के विरासत कार्यों का हुआ शिलान्यास
– डॉ. माेहन यादव ने रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव ग्वालियर में प्रमुख निवेशकों और हितधारकों से किया संवाद
भोपाल, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । पर्यटन किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की मजबूती में बड़ी अहम भूमिका निभाता है। पर्यटन से राष्ट्रीय आय तो बढ़ती ही है, साथ ही बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी सृजित होते हैं। पर्यटन और तीर्थाटन, ये हमारे देश और विशेषकर मध्य प्रदेश की समृद्धि के प्रमुख प्रवेश द्वार हैं। मध्यप्रदेश, देश का दिल है। प्रदेश की वैश्विक पहचान को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए ही पर्यटन विकास को विशेष महत्व दिया जा रहा है। राज्य सरकार समावेशी प्रयासों के जरिए समाज के सभी वर्गों को जोड़कर पर्यटन क्षेत्र के विस्तार और संवर्धन के लिए लगातार कार्य कर रही है। शनिवार को मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ग्वालियर के राजमाता विजया राजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कान्क्लेव को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कॉन्क्लेव में साढ़े तीन हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ हैं। पर्यटन क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए 6 निवेशकों को लैटर ऑफ अलॉटमेंट प्रदान किये गये, इससे 60 करोड़ से अधिक का निवेश और बड़ी संख्या में रोजगार सृजन होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहरें विश्व स्तर पर आकर्षण का केंद्र हैं। इनके संरक्षण और प्रचार-प्रसार से प्रदेश न केवल आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेगा, बल्कि ‘आत्मनिर्भर, विकसित और समृद्ध भारत’ के लक्ष्य को भी मजबूती मिलेगी। उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में आज राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर ग्वालियर में पहली बार रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव हो रहा है।
डॉ. माेहन यादव ने कहा कि ग्वालियर संगीत सम्राट तानसेन और बैजू बावरा की विरासत है। राजा मानसिंह तोमर संगीत विश्वविद्यालय, ग्वालियर के भवन निर्माण के लिए 50 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है। जीवाजी विश्वविद्यालय में पीएम उषा योजना के तहत विकास कार्यों के लिए भी बड़ी धनराशि दी गई है। ग्वालियर के राजा मानसिंह किले में विभिन्न विकास कार्यों के लिए इंडिगो कंपनी ने अपने कॉर्पोरेट सोशल रेस्पांसिबिलिटी फंड (सीएसआर कोष) से 100 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पूरी दुनिया को देश की विरासतों और पर्यटन केंद्रों के बारे में बता रहे हैं। वे ‘मेक इन इंडिया’, ‘मेड इन इंडिया’, ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘स्वदेशी अपनाओ’ अभियान के जरिए देश के नागरिकों को स्वदेशी से स्वाबलंवन की ओर प्रवृत्त कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ग्वालियर की रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में उद्योगपति सचिन गुप्ता ने 1000 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा अन्य निवेशकों एवं उद्योग समूहों की ओर से कुल 3500 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव राज्य सरकार को इस कान्क्लेव के माध्यम से मिले हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि यह कॉन्क्लेव 11 से 13 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली ‘मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट’ की तैयारियों का हिस्सा है। टूरिज्म सैक्टर के लिए यह महत्वपूर्ण होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि रविवार (31 अगस्त) को मुरैना जिले को अनेक सौगातें मिलेंगी। मुरैना के पीपरसेरा औद्योगिक प्रक्षेत्र में करीब 500 करोड़ रुपए की लागत से हाइड्रोजन कारखाने का शिलान्यास किया जा रहा है।
कॉन्क्लेव में प्राप्त हुए निवेश
कॉन्क्लेव में प्रमुख निवेशकों ने ग्वालियर–चंबल और सागर संभाग में निवेश की इच्छा जताकर पर्यटन के विकास की अपार संभावनाओं को रेखांकित किया। यह ऐतिहासिक पल दोनों संभागों के लिए आर्थिक समृद्धि और रोजगार के नए द्वार खोलेगा। कॉन्क्लेव में सचिन गुप्ता, सर्वेल लैंड डेवलपर्स प्रा. लि., द्वारा 1000 करोड़ रुपये, मुकेश अग्रवाल और बाबूलाल जैन, श्रुति इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. द्वारा 500 करोड़ रुपये, विकास अहलूवालिया, ज़ोन बाय द पार्क द्वारा 500 करोड़ रुपये, 24 कैरेट डेवलपर्स प्रा. लि., 24 कैरेट डेवलपर्स प्रा. लि. द्वारा 250 करोड़ रुपये, अनूप गुप्ता, सोनिया लॉजिंग एंड हॉस्पिटैलिटी द्वारा 200 करोड़ रुपये, आर.पी. महेश्वरी, मॉडर्न ग्रुप ऑफ कंपनीज़ द्वारा 150 करोड़ रुपये, फिल्म डिवीजन (25 प्रस्ताव) एमपीटीबी द्वारा 102 करोड़ रुपये, नीरज कंसल, सिंगपुर लेकव्यू रिसॉर्ट प्रा. लि. द्वारा 100 करोड़ रुपये, आकाश गोस्वामी, आकाश एंटरप्राइजेज द्वारा 100 करोड़ रुपये, नवनीत शर्मा, लायन ग्रुप द्वारा 100 करोड़, दीपक शर्मा, दत्ता बिल्डकॉन प्रा. लि. द्वारा 100 करोड़ रुपये, विशाल ओएसिस हॉस्पिटैलिटी प्रा. लि. द्वारा 25 करोड़ रुपये, ओकवुड होटल्स प्रा. लि. द्वारा 24 करोड़ रुपये, जेएसके इंफ्रा द्वारा 15 करोड़ रुपये, होटल श्रीषा द्वारा 12 करोड़ रुपये, प्रियांशिनी कंस्ट्रक्शन द्वारा 11 करोड़ रुपये, अमन नाथ, नीमराना होटल्स द्वारा 10 करोड़ रुपये, कुबेर शर्मा, 7 टाइगर रिसॉर्ट द्वारा 10 करोड़ रुपये, प्रखर पाव, रिसॉर्ट गांधीसागर एवं हेमाबाड़ी द्वारा 10 करोड़ रुपये और यशोवर्धन, लायन ग्रुप ऑफ कंपनीज़ द्वारा 1.5 करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुआ।
निवेशकों को लैटर ऑफ अलॉटमेंट
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कॉन्क्लेव के दौरान पर्यटन क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए 7 भूमियों के लिए 6 निवेशकों को लैटर ऑफ अलॉटमेंट (LOA) प्रदान किए। प्रदेश में इससे सीधे तौर पर 60 करोड़ रूपये से अधिक का निवेश और प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के असंख्य अवसर पैदा होंगे। इन भूमियों पर होटल, रिसॉर्ट और ईको टूरिज्म यूनिट आदि का निर्माण किया जाएगा। अरूण तिवारी को 40 कक्षों के साथ ईको टूरिज्म एक्टिविटी के लिये गांधी सागर मंदसौर और हेमाबर्डी धार में, यश जैन को 20 कक्षों का रिसॉर्ट बनाने रहीपुरा बुराहनपुर में, श्रीमती स्मृति मुकुल थोराट, मेसर्स साईं वेयर हाउस एण्ड एग्रो सर्विस को 20 कक्षों का रिसॉर्ट बनाने बिजाना शाजापुर में, अमित उपाध्याय को 25 कक्षों का होटल/ रिसॉर्ट बनाने के लिये कागपुर विदिशा में, संजय पाव को 22 कक्षों के साथ ईको टूरिज्म एक्टिविटीज के लिये गांधी सागर मंदसौर में और विकास नेमा/प्रवीण नायक मेसर्स ए.एन. एसोसिएट्स को 30 कक्षों का रिसॉर्ट बनाने के लिए लैटर ऑफ अलॉटमेंट प्रदान किया गया।
प्रमुख निवेशकों और हितधारकों के साथ संवाद
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कॉक्लेव में पर्यटन उद्योग के कई प्रमुख निवेशकों और हितधारकों के साथ संवाद किया। साथ ही उन्हें मध्यप्रदेश के समृद्ध पर्यटन क्षेत्र में निवेश करने और राज्य के विकास में भागीदार बनने के लिये आमंत्रण दिया।
पर्यटन को बढ़ावा एवं विरासतों के संरक्षण के लिए शिलान्यास एवं विमोचन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्वालियर–चंबल क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा देने एवं विरासतों के संरक्षण के लिए विकास कार्यों का शिलान्यास एवं विमोचन किया। स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत ग्वालियर में ऐतिहासिक फूलबाग क्षेत्र में 17 करोड़ रूपये के विकास कार्यों और राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में 58.46 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के डेलबर्टो संस्था के सहयोग से प्रदेश की पारंपरिक शिल्प एवं बुनाई कला को बढ़ावा देने के लिए शिल्पकारों के उत्पादों के Craftgroom ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ग्वालियर किले के संरक्षण, सौंदर्यीकरण और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तैयार की गई कार्ययोजना का विमोचन किया गया।
मध्यप्रदेश पर्यटन के डिजिटल प्रचार–प्रसार के लिए एमओयू
मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों, गतिविधियों और आयोजनों के व्यापक स्तर पर इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग और प्रचार-प्रसार के लिए याप डिजिटल, क्रायोन्स एडवरटाइजिंग, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजे़स लिमिटेड, कॉन्सेप्ट कम्युनिकेशन्स के साथ अनुबंध किया गया। इन समझौतों से न केवल निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा, बल्कि स्थानीय समुदाय और कलाकार भी प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
शक्ति: शोलय के बाद का एक अनोखा सफर
तियांजिंग में नहीं होगी मोदी-ओली की मुलाकात, भारतीय पक्ष ने नहीं दिया मिलने का समय
ओली से मुलाकात को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के बयान में कहीं भी लिपुलेख का जिक्र नहीं
Weather Update : हिमाचल में बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 320 लोगों की मौत, 3000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान
PAK vs UAE: त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान की बैक टू बैक जीत, यूएई को 31 रनों से पीटा