शिमला, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला में चोरों ने ऐसा कारनामा कर डाला कि ट्रैफिक पुलिस भी दंग रह गई। दरअसल ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुलिस ने एक स्कूटी को जब्त कर लिया, लेकिन रात को चोर उस जब्त स्कूटी को ट्रैफिक ऑफिस के बाहर से ही उड़ा ले गए।
मिली जानकारी के अनुसार कॉन्स्टेबल देवेंद्र 12 अगस्त को नाइट एमसी ड्यूटी पर तैनात थे। रात को ट्रैफिक चेकिंग और नाकाबंदी के दौरान ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने पर स्कूटी (नंबर HP 11-8776) जब्त की थी। तय प्रक्रिया के मुताबिक इस स्कूटी की चाबी कॉन्स्टेबल देवेंद्र को सौंप दी गई और वाहन को ट्रैफिक ऑफिस शिमला के बाहर सुरक्षित पार्क कर दिया गया।
लेकिन अगले ही दिन 13 अगस्त की सुबह जब पुलिसकर्मी ड्यूटी पर पहुंचे तो स्कूटी गायब मिली। जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि किसी अज्ञात चोर ने ऑफिस के बाहर से ही जब्त वाहन को चुरा लिया।
कॉन्स्टेबल देवेंद्र की शिकायत पर थाना सदर शिमला में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चोर की तलाश जारी है। ट्रैफिक विंग ने भी दावा किया है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
इस वजह से लड़कियां खुद से छोटी उम्र केˈ लड़कों से करना चाहती हैं शादी, होते हैं ये फायदे
रात को ब्रा पहनकर सोना चाहिए या नहीं? 99%ˈ महिलाएं लेती हैं गलत फैसला
Noida के इन 4 बाजारों में मिलता है दिल्ली सेˈ सस्ता सामान एक बार जरूर कर लें ट्राई
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विवादास्पद वीडियो, कॉलेज की लड़की कार में लड़के के साथ
आज का मेष राशिफल, 16 अगस्त 2025 : कारोबार में करेंगे तरक्की, कमा सकते हैं बेहतर लाभ