बलरामपुर, 25 मई . कन्हर नदी के किनारे सुरक्षा की दृष्टि से एनीकट से लेकर महामाया मंदिर तक 2 लाख 35 हजार रुपये प्रति लाइट की दर से 10 सोलर लाइट्स जल संसाधन विभाग द्वारा लगवाए गए थे. सोलर लाइट लगवाने में विभाग ने लगभग 25 लाख रुपये खर्च किए थे. अब सोलर लाइट्स लगने के सिर्फ एक माह के अंदर ही लाइट्स खराब होना प्रारंभ हो गए थे. इन्हें सुधारवाने की मांग नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल द्वारा की गई थी. इसके बाद जल संसाधन विभाग द्वारा संबंधित ठेकेदार को दो बार सोलर लाइट सुधारने के लिए पत्राचार किया लेकिन आज तक मरम्मत कार्य नहीं हो सका है. वहीं जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता ने आज रविवार को बताया कि, जल्द सोलर लाइट को सुधरवा दिया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि, जल संसाधन विभाग द्वारा मां महामाया मंदिर कन्हर नदी छठ घाट से लेकर एनीकट तक 10 सोलर लाइट लगवाए गए थे. इससे रात में लाइट के कारण सुरक्षा के साथ घाट का सुंदर नजारा देखने को मिलता था. लेकिन सोलर लाइट लगने के 10 दिन के अंदर ही सभी लाइट खराब हो गए थे. ठेकेदार की लापरवाही के कारण इसे सुधारने की पहल नहीं की गई थी.
इस बीच नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने जल संसाधन विभाग से सोलर लाइट को सुधरवाने की मांग की थी. जल संसाधन विभाग के कार्य पालन अभियंता एनपी डहरिया ने आज रविवार को बताया कि, सोलर लाइट को सुधरवाने के लिए दो बार संबंधित ठेकेदार को पत्राचार किया गया है. प्रयास है कि जल्दी से जल्दी सभी सोलर लाइट सुधर जाएं.
राम मंदिर घाट से शिव मंदिर घाट के बीच सीसी रोड से कई लोग आना-जाना करते हैं. वहीं श्रद्धालु भी आते जाते हैं, रोड के दोनों ओर झाड़ियां होने के कारण बरसात के समय में सांप-बिच्छू यहां निकलते हैं. ऐसे में सोलर लाइट्स जल्द सुधारे जाने की मांग हो रही है.
—————
/ विष्णु पांडेय
You may also like
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग इलेवन में हुआ बदलाव
सहजन मतलब सेहत के लिए पॉवर हाउस
खड़गे ने एक्स पर गिनाए भाजपा नेताओं के विवादित बयान, वीडी शर्मा बोले, 'वो ट्विटर पर खेलें, हम जमीन पर काम करते हैं'
भारत का चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और मजबूत शासन का परिणाम : कैट
मिला मैगी ने आरोप लगाकर छोड़ा 'मिस वर्ल्ड 2025', केटीआर बोले- होनी चाहिए जांच