उत्तरकाशी, 15 अप्रैल . बहुचर्चित यमुनोत्री – पौल गांव पर निर्माणाधीन सिल्क्यारा टर्नल के ब्रेक-थ्रू के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं. कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 16 अप्रैल को पूर्वाह्न 11:40 बजे स्यालना हैलीपेड पर उतरने के बाद 12:00 बजे सिल्क्यारा टनल के ब्रेकथ्रू होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम, सुरंग का निरीक्षण और नवनिर्मित बाबा बौखनाथ मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. मुख्यमंत्री श्री धामी अपराह्न 1:50 बजे वापस देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे.
गौरतलब हो कि उत्तरकाशी जनपद अंतर्गत निर्माणाधीन धरासू – यमुनोत्री हाईवे पर सिल्क्यारा में 4.531 किमी लंबी दो लेन और दो दिशा वाली सुरंग की खुदाई लगभग पूरी हो चुकी अब ब्रेक थ्रू बुधवार को होना है. सुंदर के सिविल कार्य में अभी लगभग डेढ से 2 वर्ष का समय लगेगा जिससे लगभग 25 किलोमीटर की दूरी कम होगी . इससे पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिल्क्यारा टन के मुहाने पर नवनिर्मित बाबा बौख नाग देवता के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेंगे.
बता दें कि कार्यदायी संस्था नवयुगा कांपनी की ओर से मंदिर का निर्माण पूरा करने के बाद अब इसमें रंग रोगन के साथ प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां पूरी कर दी है. संस्था के अधिकारियों के अनुसार सुरंग के ब्रेकिंग ब्रेक-थ्रू के दिन बाबा बौख नाग देवता के लग्न अनुसार विधि-विधान से मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.बता दें कि सुरंग में 17 दिनों तक 41 मजदूर सकुशल इस हादसे से बाहर आने का श्रेय बाबा बौखनाग देवता को जाता है . वहीं अब टनल के मुहाने के पास ही बाबा बौखनाग देवता का मंदिर बनकर तैयार हो गया है.
/ चिरंजीव सेमवाल
You may also like
अनुराग कश्यप ने मुंबई छोड़ा, बोले- 'मैं शाहरुख़ ख़ान से भी ज़्यादा व्यस्त हूँ'
Gold Silver Price Today 18 April 2025: इस साल दिया 60% रिटर्न... सोना और चमकेगा या खाएगा गुलाटी? एक्सपर्ट की राय
रामपुर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में धोखाधड़ी: तीन बहनों की गिरफ्तारी
गुरुवार को करें इस मंत्र का जप, हर दुख दूर करेंगे श्री गणेश
दुनिया का ऐसा चमत्कारी दरबार जहां मनोकामना पूरी होने पर लोग चढ़ाते हैं कपड़े का घोड़ा, 3 मिनट के इस वीडियो में देखें बाबा का चमत्कार