राज्य कर विभाग की जांच में हुआ खुलासा
मुरादाबाद, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . राज्य कर विभाग की जांच में करोड़ों की कर चोरी का खुलासा हुआ है. इस मामले में रामपुर के एक व्यापारी समेत तीन पर एफआईआर दर्ज हुई है. करोड़ों रुपए की फर्जी जीएसटी आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) क्लेम कर सरकार को भारी राजस्व नुकसान पहुंचाया गया. इस मामले में क्षेत्रधिकारी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि थाना सिविल लाइंस पुलिस ने शुक्रवार को राज्य कर विभाग की तहरीर पर तीन नामजद आरोपितों के खिलाफ कर चोरी, धोखाधड़ी और षड्यंत्र के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है.
राज्य कर विभाग की ओर से थाना सिविल लाइंस में दी गई तहरीर के अनुसार रामपुर के बंगला आजाद खान निवासी इमदाद कुरैशी ने अपने एकल स्वामित्व में एम/एस अल जजा ट्रेडर्स नाम से फर्म पंजीकृत कर रखी थी. जांच में सामने आया कि इमदाद कुरैशी ने वास्तविक माल की खरीद किए बिना फर्जी बिलों के जरिए लगभग 1 करोड़ 20 लाख 50 हजार 458 रुपए की जीएसटी चोरी की है. उन्होंने विभिन्न पंजीकृत फर्मों से 6 करोड़ 37 लाख रुपये से अधिक की बोगस खरीद दिखाकर 1 करोड़ 14 लाख 79 हजार रुपये की फर्जी आईटीसी क्लेम की. इस आईटीसी का उपयोग उन्होंने आउटवर्ड सप्लाई (बिक्री) पर कर भुगतान से बचने के लिए किया. राज्य कर अधिकारी (विवेचना अनुशासन) रेंंज-बी, मुरादाबाद की टीम ने 10 अक्टूबर 2025 को दो स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में फर्म के व्यापार स्थल की जांच की. जांच में पाया गया कि फर्म का व्यापार स्थल बंद है और पिछले नौ महीनों से कोई कारोबार नहीं हुआ.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like

प्रधानमंत्री ने सेना को 'खुली छूट' दी... आर्मी चीफ द्विवेदी ने की ऑपरेशन सिंदूर पर PM मोदी की जमकर तारीफ

RBI Data: खतरे की बजी घंटी... ये किस 'बम' पर बैठ गए हैं भारतीय परिवार? चौंकाने वाले आंकड़े

ईशा देओल बर्थडे: 13 साल की उम्र में भरत तख्तानी से मुलाकात फिर दो बार शादी पर किस्मत को कुछ और था मंजूर

देश को 2047 तक विकसित बनाने के लिए फिटनेस महत्वपूर्ण: डॉ. मंडाविया

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने किया साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को परेशान, पहले बल्लेबाजी करते हुए रखा 140 रन का लक्ष्य





