एमसीबी, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 21 अगस्त दिन गुरुवार को प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
यह कैम्प वार्ड क्रमांक 17 भगत सिंह वार्ड जोड़ा तालाब छठ घाट के पास जिला रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़ में आयोजित होगा। इस अवसर पर मेसर्स सेफ इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सर्विसेस रायपुर दुर्ग भिलाई राजनांदगांव एवं डोंगरगढ़ के विभिन्न निजी नियोजकों द्वारा कुल 50 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें सिक्योरिटी गार्ड सिक्योरिटी सुपरवाइजर एवं लेवर जैसे पद शामिल हैं जिनके लिए न्यूनतम योग्यता साक्षरता से लेकर स्नातक तक निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को 10 हजार से 17 हजार रुपये तक का वेतनमान प्रदान किया जाएगा। कैम्प में सम्मिलित होना पूर्णतः निःशुल्क है और इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक व तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र निवास एवं जाति प्रमाण पत्र रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र आधार कार्ड तथा पासपोर्ट साइज फोटो के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
'लोग कहते, तुम्हारी ज़िम्मेदारी कौन लेगा' बाल विवाह के ख़िलाफ़ लड़ने वाली सोनाली की कहानी
(अपडेट) कृष्णा जन्माष्टी की शोभायात्रा के रथ में उतरा करंट, छह की माैत
एससीईआरटी नियमावली बनने में देरी पर मंत्री ने जताई नाराजगी
वित्त मंत्री जीएसटी में प्रस्तावित सुधारों को लेकर मंत्री समूह की बैठक को करेंगी संबोधित
फरीदाबाद : अवैध पटाखे बनाने वाली वर्कशॉप का भंड़ाफोड़, एक आरोपित गिरफ्तार