– मुरादाबाद रेल मंडल के शाहजहांपुर स्टेशन पर चला टिकट चेकिंग अभियान
मुरादाबाद, 18 अप्रैल . मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के नेतृत्व में आज शुक्रवार को मुरादाबाद मंडल के शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर एंबुस चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें कुल 418 यात्रियों से 01 लाख 78 हजार 995 रुपए का रेल राजस्व अर्जित किया .
सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक हरि सिंह मीना की उपस्थिति में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एस.के ठाकुर, मुख्य टिकट निरीक्षक भावेश शर्मा, कृष्णकांत, पं नरेंद्र कुमार त्यागी ने चेकिंग स्टाफ द्वारा एंबुस चेकिंग अभियान के अंतर्गत 123 बिना टिकट यात्रियों से ₹ 58 हजार 10 रुपए तथा 278 केस अनियमित यात्रा करते हुए यात्रियों से ₹ 01 लाख 17 हजार 685 रुपए तथा 01 यात्री से धूम्रपान के ₹ 200 रुपए, गंदगी फैलाने में 16 यात्रियों से ₹ 3100 रुपए सहित जुर्माना वसूला.
शाहजहांपुर स्टेशन पर चले एंबुस चैकिंग अभियान के अंतर्गत सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा सफाई ठेकेदार पर ₹ 07 हजार 34 रुपए का जुर्माना भी गंदगी को देखते हुए लगाया गया तथा साथ ही शाहजहांपुर स्टेशन पर स्टाल संचालकों पर गंदगी फैलाने के कारण ₹ 1200 रुपए का जुर्माना लगाया गया. आज इस विशेष चेकिंग अभियान में मंडल के बालामऊ, हरदोई, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर तथा मुरादाबाद स्टेशन के लगभग 25 चेकिंग स्टाफ व 04 आरपीएफ स्टाफ उपस्थित रहे.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
'अनुपमा' में मां-बेटी के झगड़े का सामने आया नया प्रोमो तो देख माथा पीटने लगे लोग, कहा- अब तक का सबसे खराब शो
राजस्थान के बूंदी में तेल फैक्ट्री में ब्लास्ट! टीन शेड के नीचे दबे 5 मजदूर, रेस्क्यू जारी
सास-दामाद के बाद अब समधी-समधन भी फरार! बेटे ने बताया ऐसा राज़, सुनकर उड़ जाएंगे होश
सरकार की तिजोरी भरेगा अडानी ग्रुप? केदारनाथ रोपवे में करेगा निवेश
OPINION: रिश्ते बनाने में कंजूसी मत करिए... 424 करोड़ की संपत्ति, 4000 करोड़ के महल के मालिक सिंधिया का बयान