रांची, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . छठ महापर्व को लेकर नगर निगम ने शहर के सभी तालाबों और घाटों की सफाई, मरम्मत और अन्य तैयारियों के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया है.
इसी क्रम में Saturday को निगम कार्यालय में प्रशासक सुशांत गौरव की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें सभी विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में शहर के कुल 74 जलाशयों की स्थिति पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया और कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई.
बैठक में प्रशासक ने कहा कि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराना निगम की प्राथमिकता है. उन्होंने सभी शाखाओं को निर्देश दिया कि घाटों की सफाई युद्धस्तर पर की जाए, फिसलन और काई पूरी तरह हटाई जाए और कहीं भी गंदगी या कंकड़ दिखाई न दे.
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ काम करें ताकि तैयारियों में कोई कमी न रह जाए.
समीक्षा के दौरान घाटों की सीढ़ियों, ग्रिल और गेट की मरम्मत, रंग-रोगन, अस्थाई घाटों का समतलीकरण, प्रकाश व्यवस्था और रात्रि सुरक्षा गश्त जैसे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई. सुशांत गौरव ने निर्देश दिया कि सभी घाटों पर रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था, अस्थाई चेंजिंग रूम, साफ-सुथरे शौचालय और कचरा निस्तारण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. बैठक में निगम के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
बिहार में एनडीए बहुमत से सरकार बनाएगा: मनन कुमार मिश्रा
विदेशी निवेशकों की वापसी, अक्टूबर में अब तक 3,300 करोड़ रुपए से अधिक निवेश किए
सिवनी, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर और डिंडौरी में हल्की बारिश के आसार
Deepti Sharma के पास इतिहास रचने का मौका, India Women's के लिए ODI में सिर्फ Jhulan Goswami ही कर सकी हैं ये कारनामा
खूबसूरती ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थी` फिदा। ये थी दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस